PAK हम पर बरसाएगा एटम बम राजनाथ के PoK वाले बयान पर बोले फारूक अब्दुल्ला
PAK हम पर बरसाएगा एटम बम राजनाथ के PoK वाले बयान पर बोले फारूक अब्दुल्ला
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत में मिलाने को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने विवादित बयान दे दिया. वहीं उनके बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान के पास परमाणु बम है तो भारत के पास कोई पटाखा नहीं है.
नई दिल्ली. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत में मिलाने को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने विवादित बयान दे दिया. दरअसल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में साफ कहा था कि भारत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) पर अपना दावा कभी नहीं छोड़ेगा. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह कहा कि लेकिन इसपर बलपूर्वक कब्जा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि इसके लोग कश्मीर में विकास को देखने के बाद स्वयं भारत का हिस्सा बनना चाहेंगे. राजनाथ सिंह के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान ने भी चूड़ियां नहीं पहनी हैं.
फारूक अब्दुल्ला ने समाचार एजेंसी ANI के साथ बातचीत में कहा, ‘अगर रक्षा मंत्री कह रहे हैं तो आगे बढ़ें. हम रोकने वाले कौन होते हैं. लेकिन याद रखें, उन्होंने (पाकिस्तान) भी चूड़ियां नहीं पहनी हैं, उनके पास भी एटम बम है और दुर्भाग्य से वह परमाणु बम हमारे ऊपर गिरेगा.’
इस दौरान अब्दुल्ला ने पुंछ में भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले पर कहा, ‘यह बहुत अफसोसनाक है. वे (बीजेपी) कहते थे कि आतंकवाद के लिए 370 जिम्मेदार है तो आज 370 नहीं है, अब इस देश में आतंकवाद है या नहीं, इसका जवाब आप गृह मंत्री अमित शाह से पूछें? हमारे सिपाही रोज शहीद होते हैं लेकिन वे खामोश हैं.’
गिरिराज सिंह ने किया पलटवार
फारूक अब्दुल्ला के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, तो भारत के पास कोई पटाखा नहीं है. देश के अंदर मुसलमानों का वोट लेने के लिए एक नई मुहिम छिड़ी है. कर्नाटक में मुस्लिमों को पिछले दरवाजे से आरक्षण देने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए ओबीसी और पिछड़े वर्ग के लोगों की हकमारी भी की जा रही है. लालू यादव, कम्युनिस्टों की जुबान बंद है.
उन्होंने सवाल किया कि क्या सनातनी हिंदुओं का आरक्षण समाप्त करने की साजिश है? कांग्रेस पाकिस्तान की चर्चा कर रहा है. फारूक अब्दुल्ला कहते हैं कि पाकिस्तान चूड़ियां नहीं पहन रखा है, उसके पास परमाणु बम है. ऐसे में अगर पाकिस्तान के पास परमाणु बम है तो भारत के पास पटाखा नहीं है. फारूक का बयान देश तोड़ने वाला, आतंकवादियों, देशद्रोहियों को बल देने वाला बयान है.
Tags: Farooq Abdullah, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rajnath SinghFIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 14:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed