जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास के बाहर कूड़े से मिली 500 रुपये का जला हुआ नोट

दिल्‍ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा से जुड़े नोट कांड की जांच खुद सुप्रीम कोर्ट कर रहा है. इसी बीच रविवार को उनके दिल्‍ली स्थित अवास के बाहर जेले हुए नोट न्‍यूज18 इंडिया की टीम ने बरामद किए. घर में आग लगने के बाद फायर डिपार्टमेंट की अीम ने अंदर जले हुए नोटों की गड्डियां बरामद की थी. आज न्‍यूज18 की टीम जब जज के घर के बाहर पहुंची तो वहां आधे जले में नोट के टुकड़े बरामद हुए.

जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास के बाहर कूड़े से मिली 500 रुपये का जला हुआ नोट