महज एक कॉल पर मिलेगी पूरी जानकारी AES कंट्रोल रूम के इन नंबरों पर करें कॉल

Muzaffarpur AES News: मुजफ्फरपुर में बढ़ती गर्मी के साथ AES (एईएस) का खतरा बढ़ रहा है, लेकिन बीते अनुभवों से सबक लेते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में AES नियंत्रण कक्ष बनाया गया है और टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है जिस पर एईएस से संबंधित सारी जानकारी मिल जाती है. वहीं,जागरूकता और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

महज एक कॉल पर मिलेगी पूरी जानकारी AES कंट्रोल रूम के इन नंबरों पर करें कॉल