शत्रुनाश: अपाचे हेलिकॉप्टर सुखोई 30 के-9 वज्र और आर्मी के कौशल से किया दुश्मन पर कब्जा
शत्रुनाश: अपाचे हेलिकॉप्टर सुखोई 30 के-9 वज्र और आर्मी के कौशल से किया दुश्मन पर कब्जा
Bikaner News: चीन-पाकिस्तान के किसी भी एक्ट ऑफ़ वॉर का जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने अपने आर्ट ऑफ वॉर को और रिफाइंड किया है. इसके तहत महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में तैयार की गई एक काल्पनिक जंग. लेकिन जंग की रणनीति काल्पनिक नहीं थी और न ही बरसने वाले गोले. इस अभ्यास में थल सेना के T-90, T-72, BMP, K-9 वज्र, सारंग 155एमएम तोप फायरिंग ने जमकर फायरिंग की. वहीं एयरफोर्स के सुखोई विमानों ने 1000 पाउंड के बम और लेजर मिसाइल दागे.
हाइलाइट्सदुश्मन को तीन तरफ से घेरकर भारतीय वायुसेना और थल सेना ने दिखाई ताकतएयर डिफ़ेंस सिस्टम, रडार, एम्यूनेशन और फ़्यूल डिपो को निशाना बनाकर दुश्मन की ताकत खत्म की
बीकानेर. भारतीय सेना (Indian Army) के साउथ वेस्टर्न कमान ने पाकिस्तान सीमा के करीब महाजन फील्ड फायरिंग रेंज (Mahajan Firing Range) में सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड फायर पावर एक्सरसाइज ‘शत्रुनाश’ आयोजित की है. इस अभ्यास में भारतीय सेना के स्वदेशी और नई तकनीक के साथ पुराने प्लेटफॉर्म के फायरिंग का मिश्रण दिखाई दिया. शत्रुनाश अभियान (Shatrunash Exercise) डिफेंसिव से ज्यादा ऑफेंसिव ऑपरेशन था. भारतीय वायुसेना के अटैक में अपाचे और कैनन फायर करते दिखे तो थलसेना के एवियेशन स्वदेशी वेपेनाइजड हैलिकॉप्टर रूद्र ने भी एक के बाद एक कई राकेट निशाने पर दागे.
भारतीय सेना के दुश्मन के इलाके में घुसने से पहले भारतीय वायुसेना के दो सुखोई-30 ने दुश्मन को टार्गेट किया. उसके तुरंत बाद एक के बाद एक कई लेज़र गाइडेड मिसाइल दाग दी. सभी बम और मिसाइल ठीक निशाने पर लगे. इसी बीच दो आर्म एवियेशन के अटैक हैलिकॉप्टर ऑपरेशन एरिया में पहुंचे और उन्होंने भी ताबड़तोड़ रॉकेट टार्गेट पर दाग दिए. अब आर्मी एवियेशन के हैलिकॉप्टर वॉर जोन में अपना काम खत्म करके लौटे तो भारतीय वायुसेना के दो अपाचे ताकत को दुश्मन पर बरसाने के लिए पहुंच गए.
एरियल अटैक से दुश्मन की ताकत को आधा किया
अभ्यास में जब एरियल अटैक ने दुश्मन की ताक़त को आधा किया तो ‘शत्रुनाश’ करने का ज़िम्मा भारतीय तोपखाने ने संभाल लिया. पहले BM-21 ग्रैड मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर फ़ायरिंग ने मोर्चा संभाला. लोकेशन और कॉरेडिनेट मिलने के बाद लगातार 4 लॉन्चर एक्टिव हुए और ताबड़तोड़ रॉकेट फ़ायर करना शुरू कर दिया. BM-21 ग्रैड की ख़ासियत है कि महज 20 सैंकेड में 40 रॉकेट दाग सकता है और इसकी रेंज 50 किलोमीटर के करीब है. एक ओर ग्रैड मौत बरसा रहा था तो दो तरफ से 105 Mm फील्ड गन और अपग्रेड 155 Mm शारंग ने भी फायर शुरू दिए. आपके शहर से (बीकानेर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब बीकानेर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
कल एमपी में प्रवेश कर रही है राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, प्रियंका भी 4 दिन रहेंगी साथ
Kolkata News: डेंगू के मुद्दे पर विधानसभा में बवाल, BJP का वॉकआउट, TMC ने बताया नाटक | Hindi News
Road Accident in Rajsamand: राजसमंद में दो बसों में हुई भीषण भिड़ंत, हादसे में 18 यात्री हुए घायल
Mahro Rajasthan | देखिए प्रदेश की प्रमुख खबरें | Rajasthan Big News | Top Headlines | Rajasthan News
पूर्व मंत्री Gopal Keshawat की बेटी का अपहरण, फोन कर कहा- "पापा जल्दी आओ कुछ लोग पीछा कर रहे हैं"
5 Minute 25 Khabarein | 5 मिनट 25 ख़बर | Aaj Ki Taaza Khabar | Rajasthan Top News | up24x7news.com Rajasthan
भारत जोड़ो यात्रा : अगर आप इंदौर-कोटा हाई वे से गुजरने वाले हैं तो इन तारीखों को कर लें नोट
Panther Terror in Kota : कोटा में पैंथर ने फिर फैलाई दहशत, पैंथर के चलते रातभर पहरेदारी | Hindi News
Khabar Do Pahar | Latest Afternoon News | Rajasthan Big News | प्रदेश की बड़ी खबरे | up24x7news.com Rajasthan
राजस्थान में एक और तकरार! अब ऐसा क्या हुआ कि आमने-सामने आ गए गहलोत सरकार के मंत्री और ब्यूरोक्रेट्स, एक्शन की मांग
Afternoon Headlines | दोपहर की सभी बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Top Headlines | 22 November 2022 राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब बीकानेर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
दुश्मन को तीन तरफ से घेरकर सरप्राइज अटैक
दुश्मन को दो तरफ से घेरकर फ़ायरिंग करते हुए T-72 टैंक और सैनिकों को लेकर बीएमपी भी आगे बढ़ रही थी. रेंज में फ़ायरिंग से चारों और सिर्फ़ धूल और धूएं का गुबार उठता दिखने लगा. फिर तीसरी तरफ से भारतीय टैंक और तोप का सरप्राइज अटैक शुरू हुआ. T-90 भीष्म और K-9 वज्र ने मोर्चा संभाल लिया. ये वही दो प्लेटफ़ार्म हैं, जिन्होंने चीन को एलएसी पर घुटने टेकने को मजबूर कर दिया था. हाल ही में अपग्रेड की गई L-70 गन ने भी जलवा दिखाते हुए कई एरियल टार्गेट के ज़मीन पर ला दिया.
पूरा अभ्यास ड्रोन की मदद से कंडक्ट किया
फायरिंग के बीच भारतीय सैनिक दुश्मन के क्षेत्र में पहुंचे और उस पर कब्जा किया. ये महज 50 मिनट में पूरा हो गया. पूरा अभ्यास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद यानी ड्रोन की मदद से कंडक्ट किया गया. साउथ वेस्टर्न कमॉड के कमांडर ले.जनरल ए.एस. भिंडर ने इस पूरी ऑफेंसिव ड्रिल को मॉनिटर किया. ले.जनरल भिंडर ने पूरी कार्रवाई पर संतुष्टि जताई. रूस-यूक्रेन वॉर से सीख के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई भी मिलेट्री है वो उन वॉर और कांफिलिक्ट को देखती है कि किस तरह की तकनीक, टैक्टिस का इस्तेमाल कर रहे हैं. हम सब भी देख रहे हैं और उससे जो लेसन है, उनसे अपने अंदर बदलाव की कोशिश कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
FIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 15:35 IST