आई लव नैनीताल-पूजा डीलक्स हर नाव का है एक खास नाम जानें इसकी वजह

Nainital News: नैनीताल की झील में लगभग 300 से भी ज्यादा नावें देखने को मिल जाएंगी. इनमें करीब 220 चप्पू नाव (Rowing Boat) हैं. जबकि चप्पू नाव के मालिकों ने अपनी अपनी नाव को खास नाम दे रखा है.

आई लव नैनीताल-पूजा डीलक्स हर नाव का है एक खास नाम जानें इसकी वजह
रिपोर्ट: हिमांशु जोशी नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल में हर साल पर्यटक काफी संख्या में पहुंचते हैं. जबकि शहर की नैनीझील मुख्य आकर्षण का केंद्र है.सच कहा जाए तो नैनीताल आने वाले पर्यटक इस झील में नौकायन का लुत्फ उठाए बिना वापस नहीं जाते हैं. इस झील में चलने वाली तरह-तरह की नावें भी खास हैं. यहां के नाव चालकों ने हर एक नाव को कुछ न कुछ नाम जरूर दिया है. नैनीताल की झील में लगभग 300 से भी ज्यादा नावें देखने को मिल जाएंगी. इनमें करीब 220 चप्पू नाव (Rowing Boat) हैं. इन चप्पू नाव के मालिकों की तरफ से हर एक नाव को एक प्यारा सा नाम दिया गया है. यह नाम नाव चालकों ने अपने सबसे प्रिय व्यक्ति या चीज के नाम पर रखे हैं. किसी ने अपनी बहन, किसी ने बेटी तो किसी ने नैना देवी के नाम पर अपनी नाव का नाम रखा है. नाव को देते हैं मां का दर्जा नाव चालक समिति के सचिव नरेंद्र चौहान ने बताया कि नाव सभी चालकों के हर दिन की रोटी का जरिया हैं. क्योंकि यह उनके परिवार को पालती हैं, इसलिए नाव को मां का दर्जा दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिस भी नाव चालक को नाम सबसे प्रिय और दिल के करीब लगता है, वही नाम नाव को भी दिया गया है. कुछ लोगों ने अपनी नाव का नाम नंदा-सुनंदा मैया या फिर नैना देवी के नाम पर भी रखा है, जो उनके लिए आस्था के साथ ही हर दिन बेहतर रोजगार की उम्मीद भी बढ़ाता है. ये हैं कुछ नावों के नाम नाव चालकों ने अपनी नाव को अलग-अलग नाम दिए हैं. इनमें कुछ नाम हैं- शीतल डीलक्स, सोनी डीलक्स, संगीता डीलक्स, आयुष डीलक्स, मुमताज डीलक्स, आई लव नैनीताल, जागेश्वर डीलक्स, परी डीलक्स, पूजा डीलक्स आदि खास नाम हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Nainital Mallroad, Nainital news, Nainital tourist placesFIRST PUBLISHED : December 02, 2022, 15:16 IST