मास्टर मुजाहिद जैसे भले JDU छोड़ते रहें पर CM नीतीश भी अपना मैसेज दे रहे
मास्टर मुजाहिद जैसे भले JDU छोड़ते रहें पर CM नीतीश भी अपना मैसेज दे रहे
Bihar Chunav News: किशनगंज कोचाधामन से जेडीयू के पूर्व विधायक और किशनगंज लोकसभा सीट से पूर्व प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. बताया जा रहा है कि उन्होंने यह कदम वक्फ बिल के विरोध में उठाया है. लेकिन, सवाल यह है कि ऐसे इस्तीफों से सीएम नीतीश पर कोई असर भी है या फिर वह बेफिक्र हैं. लगता तो ऐसा ही के कि सीएम नीतीश इन चिंताओं से बेपरवाह हैं और अपने काम पर लगे हुए हैं. यह बात फिर तब साबित हुई जब इसी घटनाक्रम के बीच वह पटना के हज भवन पहुंच गए.