हाइलाइट्सप्रदीप पुरोहित 2014 के विधानसभा चुनाव में पदमपुर से विधायक चुने गए थे. 2019 के चुनाव में उन्हें इस सीट से हार का सामना करना पड़ा था. बीजद विधायक बिजय रंजन सिंह बरिहा के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है.
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ओडिशा की पदमपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रदीप पुरोहित को एक बार फिर से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष पुरोहित 2014 के विधानसभा चुनाव में पदमपुर से विधायक चुने गए थे, लेकिन 2019 के चुनाव में उन्हें इस सीट से हार का सामना करना पड़ा था. अब पदमपुर विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर भाजपा आलाकमान ने एक बार फिर प्रदीप पुरोहित पर भरोसा जताया है.
ओडिशा विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि ‘भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने ओडिशा में आगामी विधानसभा उपचुनाव- 2022 के लिए पदमपुर से प्रदीप पुरोहित के नाम को मंजूरी दे दी है. ये उपचुनाव 5 दिसंबर को होगा और वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. पदमपुर विधानसभा सीट पिछले महीने बीजद विधायक बिजय रंजन सिंह बरिहा के निधन के बाद खाली हुई थी.
ओडिशा: बीजद ने धामनगर उपचुनाव से पहले बागी पूर्व विधायक को पार्टी से किया निष्कासित
भाजपा विधायक कुसुम टेटे ने कहा कि उपचुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार प्रदीप पुरोहित 14 नवंबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. प्रदीप पुरोहित पदमपुर से विधानसभा का 2019 का चुनाव बिजय रंजन सिंह बरिहा से 5,734 मतों के अंतर से हार गए थे. बरिहा के निधन के बाद उपचुनाव कराना पड़ रहा है. गौरतलब है कि ओडिशा में 6 नवंबर को धामनगर विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार सूर्यवंशी सूरज ने 9,881 मतों के अंतर से जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की है. इस तरह से भाजपा इस सीट पर अपना दबदबा कायम रखने में सफल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly by-election 2022, BJP, Odisha, Odisha politicsFIRST PUBLISHED : November 12, 2022, 13:01 IST