जेल से निकले हेमंत तो इंडिया का जोश हुआ हाई BJP को हराने का फॉर्मूला तैयार!

झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार मुकाबला NDA बनाम INDIA गठबंधन के बीच होगा. चुनावी अखाड़े में दोनों ही गठबंधन के नेता अभी से ही ताल ठोक रहे हैं. ऐसे में 2019 के सीट शेयरिंग का फार्मूला 2024 के चुनाव में थोड़ा अलग होगा. मतलब गठबंधन दल के अंदर सीट की अदला-बदली संभव है.

जेल से निकले हेमंत तो इंडिया का जोश हुआ हाई BJP को हराने का फॉर्मूला तैयार!
रांची. झारखंड में समय पर चुनाव हो या समय से पहले, लेकिन चुनावी अखाड़े में राजनीतिक दलों के नेता कमर कसके अभी से ही उतर चुके हैं. विधानसभा चुनाव के अखाड़े में इस बार मुकाबला NDA और INDIA गठबंधन के बीच होना तय माना जा रहा है. एनडीए का कुनबा जहां लगभग तय है वहीं, माना जा रहा है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में INDIA गठबंधन का परिवार बड़ा होगा क्योंकि जेएमएम, कांग्रेस, राजद और लेफ्ट के साथ-साथ कुछ और छोटे राजनीतिक दल और सामाजिक संगठनों को शामिल करने की योजना है. ऐसे में INDIA गठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग फार्मूला की बात करें, तो गठबंधन दल के अंदर सीट की अदला-बदली से इंकार नहीं किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि राज्य की करीब एक दर्जन ऐसी सीटें हैं जहां 2019 के सीट शेयरिंग फार्मूला से उलट 2024 में नया फार्मूला दिखेगा. इस सच्चाई को खुद INDIA गठबंधन का नेतृत्व कर रहा जेएमएम भी मानता है. जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के अनुसार, ये स्वाभाविक बात है. गठबंधन के अंदर कई सीट एक दूसरे के बीच अदला-बदली हो सकती है. वर्तमान में जो राजनीतिक हालात हैं उसके हिसाब ये होना भी चाहिए. झारखंड में INDIA गठबंधन का सीट शेयरिंग फॉर्मूला बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम 43, कांग्रेस 31 और राजद 7 सीट पर चुनाव लड़ चुके हैं. वहीं, 2024 के विधानसभा चुनाव में करीब एक दर्जन सीटों की अदला-बदली की संभावना है. जेएमएम, कांग्रेस, राजद के साथ इस बार लेफ्ट भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा होगा. इस बीच जगन्नाथपुर, तोरपा, कोलेबिरा, कांके, रामगढ़, मांडू, बगोदर, राजधनवार, जमुआ, निरसा, सिंदरी, बरकट्ठा, पोडियाहाट, भवनाथपुर विधानसभा सीट को लेकर अभी से चर्चा तेज है. राज्य में विधानसभा की कुछ और भी ऐसी सीटें है जहां सीटों की अदला-बदली को लेकर सांगठनिक तैयारी चल रही है.मासस का विलय माले में होगा या जेएमएम में इस पर भी सबकी निगाहें टिकी हैं. सीट शेयरिंग का बदलेगा फॉर्मूला, जेएमएम की बड़ी दावेदारी INDIA गठबंधन के अंदर इस बार विधानसभा चुनाव में जेएमएम बड़े भाई की भूमिका में होगा. बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की भूमिका बड़े भाई की थी. गठबंधन के अंदर लेफ्ट के शामिल होने और कुछ छोटे दलों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों के जुड़ने की स्थिति में सीट शेयरिंग का फार्मूला बदलना तय है. कांग्रेस की अपनी खास तैयारी, दावेदारी भी बड़ी इधर, कांग्रेस के नेता 31 के बजाय 33 सीट पर चुनाव लड़ने का दावा अभी से कर रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि ऐसा हो सकता है क्योंकि 2019 और 2024 के विधानसभा चुनाव में बड़ा फर्क है. कई ऐसी सीटें हैं जहां पहले के मुकाबले हम ज्यादा मजबूत हैं, और जो सीट जीतने में सफल हो सकता है उसकी झोली में वो सीट जानी चाहिए. जेएमएम के रुख पर इंडिया अलायंस की निगाहें INDIA गठबंधन के अंदर अभी से ही सीट पर दावेदारी की कवायद तेज हो गई है. सांगठनिक रूप से चुनावी तैयारी के बीच गठबंधन के नेता अलग-अलग सीट पर चुनाव लड़ने और जीतने का दावा भी कर रहे हैं. लेकिन, इस बीच एक बात तय है कि जेएमएम बहुमत के आंकड़े 41 सीटों पर चुनाव लड़ने का है. कहा जा रहा है कि जेएमएम इससे कम सीटों पर विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेगी. Tags: CM Hemant Soren, Jharkhand news, Jharkhand Politics, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 14:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed