CBSE 10वीं साइंस में मिलेंगे पूरे 100 नंबर 39 सवालों की ऐसे करें तैयारी

CBSE 10th Science Question Paper: इन दिनों लाखों स्टूडेंट्स सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे हैं. सीबीएसई 10वीं साइंस पेपर में 100 में से 100 नंबर यानी फुल मार्क्स आसानी से हासिल किए जा सकते हैं. इसके लिए आप सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर 10वीं साइंस सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम चेक कर सकते हैं.

CBSE 10वीं साइंस में मिलेंगे पूरे 100 नंबर 39 सवालों की ऐसे करें तैयारी
नई दिल्ली (CBSE 10th Science Question Paper). सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने साल 2024 में 10वीं, 12वीं रिजल्ट के साथ ही एग्जाम डेट की सूचना जारी कर दी थी. सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में साइंस विषय को काफी स्कोरिंग माना जाता है. सीबीएसई 10वीं साइंस विषय की परीक्षा में 90 से ज्यादा मार्क्स आसानी से हासिल किए जा सकते हैं. कई छात्र पूरे 100 नंबर भी हासिल कर लेते हैं. सीबीएसई 10वीं साइंस परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम समझकर आप इस विषय की बेहतर तैयारी कर सकते हैं (CBSE 10th Science Sample Paper). 10वीं में मैथ और साइंस सबसे स्कोरिंग विषयों की लिस्ट में शामिल हैं. इस साल सीबीएसई 10वीं साइंस विषय की परीक्षा 20 फरवरी 2025 को होगी. सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं साइंस विषय को 086 कोड दिया है. सीबीएसई 10वीं साइंस परीक्षा 2025 सुबह 10.30 बजे से दोपहर में 1.30 बजे तक होगी. CBSE 10th Science Exam Pattern: 39 सवालों के लिए मिलेंगे 80 अंक सीबीएसई 10वीं साइंस रिजल्ट में थ्योरी पेपर के साथ ही इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स भी जोड़े जाते हैं. इसलिए स्टूडेंट्स के लिए दोनों पर ही फोकस करना जरूरी है. सीबीएसई 10वीं साइंस परीक्षा में कुल 39 सवाल पूछे जाएंगे. इसका फाइनल थ्योरी पेपर 80 अंकों का और इंटरनल असेसमेंट 20 मार्क्स का होगा (CBSE 10th Science Marking Scheme). सीबीएसई 10वीं साइंस परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम 2025 को नीचे टेबल में दी गई जानकारी से समझ सकते हैं. सेक्शनसवालों का प्रकारसवालों की संख्याप्रति सवाल अंककुल अंकएबहुविकल्पीय सवाल (आसान/कॉम्प्लेक्स) Assertion-Reasoning16 41 116 4बीलघु उत्तरीय6212सीलघु उत्तरीय7321डीदीर्घ उत्तरीय3515ईसोर्स/केस/पैसेज आधारित सवाल3412कुल अंक80 यह भी पढ़ें- 38 सवाल, 80 अंक, CBSE 10वीं में आसानी से मिल जाएंगे फुल मार्क्स, समझिए कैसे CBSE 10th Science Exam Tips: साइंस में किस टॉपिक को दें कितना वेटेज? सीबीएसई 10वीं साइंस विषय में फाइनल रिवीजन करने तक यह योजना बना लें कि आपको किस टॉपिक को कितना वेटेज देना है (CBSE 10th Science Chapter Wise Weightage). सीबीएसई 10वीं सैंपल पेपर से रिवीजन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए यूनिट वाइज वेटेज को समझना आसान है (CBSE 10th Science Sample Paper). नीचे टेबल से समझिए कि सीबीएसई 10वीं साइंस विषय की परीक्षा में किस टॉपिक से कितने अंकों के सवाल पूछे जाएंगे. क्रम संख्यायूनिटअंक1Chemical Substances-Nature and Behavior252वर्ल्ड ऑफ लिविंग253नेचुरल फेनोमेना124इफेक्ट्स ऑफ करेंट135नेचुरल रिसोर्सेस0580 यह भी पढ़ें- CBSE 10वीं की परीक्षा से पहले समझें पूरा पैटर्न, आसानी से मिलेंगे 100 नंबर Tags: CBSE 10th, Cbse board, Cbse exam, ScienceFIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 13:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed