अब ताइवान का करारा जवाब चीनी हमले के खिलाफ शुरू किया बड़ा रक्षात्मक युद्धाभ्यास

Taiwan begins live fire artillery drill: चीनी हमले के किसी भी संभावित दुःसाहस का करारा जवाब देने के लिए ताइवान ने भी लाइव फायर आर्टिलरी ड्रिल शुरू कर दी है. ताइवान में अमेरिकी सीनेट की स्पीकर नैंसी पेलोसी की यात्रा के बाद चीन ताइवान की सीमा से सटे इसी तरह की ड्रिल की थी.

अब ताइवान का करारा जवाब चीनी हमले के खिलाफ शुरू किया बड़ा रक्षात्मक युद्धाभ्यास
नई दिल्ली. ताइवान ने चीन की हालिया मिलिट्री ड्रिल पर करारा जवाब दिया है. मंगलवार को ताइवान ने भी लाइव-फायर आर्टिलरी ड्रिल की शुरुआत की है. चीन ने इसी तरह की ड्रिल कुछ दिन पहले की थी. चीन के हमले के खिलाफ रक्षात्मक उपायों और चीन के किसी भी दुः साहस का जवाब देने के लिए ताइवान ने यह कदम उठाया है. अमेरिकी सीनेट की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के एक दिन बाद ही चीन ने मिलिट्री ड्रिल की शुरुआत की थी. चीन की यह ड्रिल ताइवान से महज कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर हुई थी. चीन ने ताइवान और चीन को विभाजित करने वाली रेखा मीडियन लाइन को भी पार किया था. यहां तक कि उसने जापान की ओर भी बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था. रिपोर्ट के मुताबिक ताइवान ने आज से ही यह ड्रिल शुरू की है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: America, China, TaiwanFIRST PUBLISHED : August 09, 2022, 06:57 IST