नई दिल्ली: महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी भूचाल आया हुआ है. विधायक एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद शिवसेना और सीएम उद्धव ठाकरे के भविष्य पर भी सवाल खड़े हो गए है. मुख्यमंत्री ने सीएम आवास भी छोड़ दिया है. पार्टी विधायकों के बगावत के बाद से उठे राजनीतिक कलह के बीच न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि एकनाथ शिंदे समूह आगे की कार्ययोजना के लिए आज दोपहर बैठक करेगा. साथ ही इस बैठक में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता है. आइए जानते हैं महाराष्ट्र की राजनीति के 10 बड़े अपडेट्स…शिवसेना नेता संजय राउत ने बागी विधायकों को लेकर कहा है कि उनके लिए 11 जुलाई तक वहां (गुवाहाटी में) आराम करने का आदेश है. महाराष्ट्र में उनके लिए कोई काम नहीं है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने एकनाथ शिंदे और अन्य बागी विधायकों को डिप्टी स्पीकर द्वारा जारी किए गए अयोग्यता नोटिस का जवाब दाखिल करने का समय 11 जुलाई तक बढ़ाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यह बयान दिया. वहीं महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे सरकार को पत्र लिखकर 22 जून से 24 जून के बीच विकास कार्यों के लिए दिये गए करोड़ों रुपये की मंजूरी पर स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं नेशनल कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार आज पार्टी की बैठक करेंगे. बता दें कि महाराष्ट्र में जबसे शिवसेना के दो फाड़ हुए हैं बैठकों का सिलसिला जारी है. तमाम पार्टी प्रमुख अपने नेताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं. एनसीपी यूथ विंग ने गुवाहाटी में रेडिसन ब्लू के आसपास लगाए एकनाथ शिंदे ग्रुप के खिलाफ पोस्टर लगाए हैं. एनसीपी यूथ विंग ने "गद्दार" वाले पोस्टर लगाए हैं! पोस्टर में फिल्म बाहुबली के कट्टप्पा से एकनाथ शिंदे ग्रुप की तुलना की है. देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना. उनके वापस महाराष्ट्र लौटने पर पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ होगी बैठक. आज शाम तक देवेंद्र फडणवीस वापस दिल्ली से मुंबई लौटेंगे.शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि गुवाहाटी में बागी विधायकों के दो समूह हैं. 15-16 लोगों का एक समूह है, जो हमारे संपर्क में हैं. दूसरा समूह वह है जो भाग गया है, उनमें साहस और नैतिकता नहीं है.सूत्रों का कहना है कि एकनाथ शिंदे गुट में शामिल निर्दलीय विधायक बहुत जल्द महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से संपर्क कर सकते हैं.सूत्रों का कहना है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार को जल्द ही सदन के पटल पर अपना बहुमत साबित करना होगा. उनके अनुसार, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी राज्य में जारी राजनीतिक अस्थिरता का स्वत: संज्ञान लेकर फ्लोर टेस्ट का आदेश दे सकते हैं.एमवीए सरकार के खिलाफ मौजूदा संकट की पृष्ठभूमि में महाराष्ट्र भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने सोमवार को दावा किया कि उनकी पार्टी ने शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के साथ कोई चर्चा नहीं की है और न ही उनसे कोई प्रस्ताव प्राप्त किया है.एमवीए सरकार के खिलाफ मौजूदा संकट की पृष्ठभूमि में महाराष्ट्र भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने सोमवार को दावा किया कि उनकी पार्टी ने शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के साथ कोई चर्चा नहीं की है और न ही उनसे कोई प्रस्ताव प्राप्त किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Eknath Shinde, MaharashtraFIRST PUBLISHED : June 28, 2022, 12:20 IST