पाक के लिए एक और बुरी खबर जनवरी से ग्राउंडेड ALH को उड़ान भरने की इजाजत
ALH DHRUV NEWS: कोस्ट गार्ड ने हेलिकॉप्टर हादसे पर बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी का आदेश था. HAL दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही थी. HAL ने हेलिकॉप्टर क्रैश की प्रारंभिक जांच में स्वॉश प्लेट में क्रैक को कारण बताया था. अब जब भारत पाक के खिलाफ किसी मिलिट्री ऑपरेशन की तैयारी में है ऐसे में इस मल्टी रोल हेलिकॉप्टर को उड़ान के लिए मिली हरी झंड़ी सेना के लिए खासा राहत भरी खबर है
