West Bengal: बीजेपी बंगाल को कभी नहीं समझ पाई- मां काली पोस्टर विवाद पर बोले बाबुल सुप्रियो

Kaali Poster Controversy: मां काली पोस्टर विवाद पश्चिम बंगाल में बढ़ता जा रहा है. बाबुल सुप्रियो ने बीजेपी पर मां काली पोस्टर विवाद को बढ़ाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी बचकाना हरकतें कर रही है.

West Bengal: बीजेपी बंगाल को कभी नहीं समझ पाई- मां काली पोस्टर विवाद पर बोले बाबुल सुप्रियो
हाइलाइट्सबाबुल सुप्रियो ने बीजेपी पर मां काली पोस्टर विवाद को बढ़ाने का आरोप लगाया है.टीएमसी नेता सौगत रॉय ने कहा कि टीएमसी को बीजेपी से सीखने की जरूरत नहीं है. नई दिल्ली. मां काली के विवादित पोस्टर पर चल रहा विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के बाद अब बाबुल सुप्रियो का मां काली पोस्टर विवाद पर बयान आया है. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता बाबुल सुप्रियो ने इस विवाद को लेकर बीजेपी को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी इस विवाद में खुद अपने चेहरे पर कालिख पोतने का काम कर रही है. बाबुल सुप्रियो का यह बयान तब आया है, जब मंगलवार को बीजेपी ने अपने कई कार्यक्रमों में मां काली की तस्वीर लगाई और कार्यक्रम के दौरान मां काली की पूजा की. वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी ने हिंदू पुजारियों के साथ राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की. सुवेंदु अधिकारी ने राज्यपाल से इस मुलाकात में उन्हें मां काली की तस्वीर भेंट की. तस्वीर के साथ-साथ उन्होंने राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा है. इस ज्ञापन में मां काली के खिलाफ विवादित बयान देने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई है. बीजेपी के नेताओं ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की. बीजेपी के नेताओं ने उन्हें भी देवी काली की तस्वीर भेंट की. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी काली मंदिर में पूजा की. बीजेपी बंगाल को कभी नहीं समझ पाई बाबुल सुप्रियो ने बीजेपी पर मां काली पोस्टर विवाद को बढ़ाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि बीजेपी बंगाल को कभी नहीं समझ पाई. बीजेपी बंगालियों को मूर्ख मानती है. वह तभी इस तरह की बचकाना हरकतें कर रही है. और यही बचकाना हरकतें उनके चेहरे पर कालिख पोत रही है. यह शर्मनाक है कि बीजेपी द्वारा राजभवन को ऐसे शर्मनाक कृत्यों का मंच बनाया गया है. बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन देकर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर कार्रवाई की मांग के बाद बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट कर ये बातें कही हैं. ‘बीजेपी से सबक लेने की जरूरत नहीं’  बीजेपी IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय के ट्विटर पर चल रहे कटाक्ष पर तृणमूल नेता सौगत रॉय ने कहा कि पार्टी पहले ही महुआ मोइत्रा के बयान की निंदा कर चुकी है. तृणमूल को बीजेपी से सबक लेने की जरूरत तो बिल्कुल नहीं है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Babul supriyo, Mahua MoitraFIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 13:37 IST