कौन हैं विजय माल्या की बेटियां लीना और तान्या जिन्हें चुकाना होगा अब करोड़ों का कर्ज

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि भगोड़े कारोबारी विजय माल्या द्वारा बेटे सिद्धार्थ और बेटी लीना व तान्या को दी गई 4 करोड़ डॉलर की रकम 8 फीसदी ब्याज के साथ वापस की जाए. सिद्धार्थ विजय माल्या की पहली पत्नी से बेटा है, जबकि लीना और तान्या दूसरी पत्नी रेखा से हुई बेटियां हैं. तीनों के पास अमेरिका की नागरिकता है.

कौन हैं विजय माल्या की बेटियां लीना और तान्या जिन्हें चुकाना होगा अब करोड़ों का कर्ज
नई दिल्लीः करीब 9000 करोड़ के बैंक फ्रॉड मामले में भगोड़ा घोषित विजय माल्या को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने अदालत की अवमानना के मामले में चार महीने जेल की सजा सुनाई थी. कोर्ट ने ये भी आदेश दिया कि विजय माल्या ने अपने तीन बच्चों के नाम जो 40 मिलियन डॉलर की रकम ट्रांसफर की थी, उसे भी 8 फीसदी ब्याज के साथ वापस किया जाए. माल्या ने 4 करोड़ डॉलर की ये रकम अपने बेटे सिद्धार्थ और बेटी लीना और तान्या के नाम कर दी थी. आइए बताते हैं कि माल्या के परिवार के बारे में, उनकी कितनी बेटियां हैं, कहां रहती हैं और क्या करती हैं. विजय माल्या की पहली शादी समीरा तैय्यबजी से हुई थी. समीरा एयर इंडिया में एयरहोस्टेस थीं. माल्या की समीरा से मुलाकात अमेरिका जाते समय एयर इंडिया की फ्लाइट में हुई थी. दोनों करीब आ गए, फिर 1986 में शादी कर ली. इस शादी से एक बेटा सिद्धार्थ हुआ. माल्या और समीरा की ये शादी ज्यादा नहीं चली. एक साल बाद ही तलाक हो गया. दूसरी शादी से 2 बेटियां हुईं, एक सौतेली बेटी भी समीरा से तलाक के कुछ साल बाद विजय माल्या की मुलाकात बेंगलुरु में स्कूल के जमाने की अपनी दोस्त रेखा से हुई. माल्या रेखा से शादी करना चाहते थे लेकिन उनके पिता राजी नहीं थे. विजय से दूर होने के बाद रेखा ने दो शादियां कीं. रेखा की दूसरी शादी शाहिद महमूद से हुई, जिससे उन्हें एक बेटी लैला हुई. बाद में जब रेखा की विजय माल्या से शादी हुई तब उन्होंने लैला को गोद ले लिया. विजय माल्या और रेखा को तलाक होने से पहले उनकी दो बेटियां हुईं- लीना और तान्या. अमेरिकी नागरिक है तान्या माल्या तान्या माल्या के पास अमेरिका की नागरिकता है. भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, तान्या को फोटोग्राफी का बहुत शौक है. 2013 में तान्या डिजिटल फोटोग्राफी सीखने के लिए नेशनल ज्योग्राफिक स्टूडेंट एक्सपीडिशन’ पर पेरिस गई थीं. सितंबर 2010 में तान्या को लेकर विवाद भी हुआ. विजय माल्या ने बेटी तान्या के नाम पर 36 मंजिला ट्रंप प्लाजा बिल्डिंग में एक पेंटहाउस खरीदा था. इसकी कीमत 10 मिलियन डॉलर थी. पेंटहाउस के लिए 4.6 मिलियन डॉलर का पेमेंट कर दिया गया, लेकिन ‘न्यूयॉर्क डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंस’ के मुताबिक बाकी रकम का भुगतान नहीं किया गया. इसकी वजह से तान्या को पेंटहाउस छोड़ना पड़ा था. दूसरी बेटी लीना कारोबारी है विजय माल्या की दूसरी बेटी लीना माल्या हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लीना कारोबारी हैं. उनके पास भी अमेरिका की नागरिकता है. वह सैन फ्रांसिस्को में रहती हैं. ऐसे आरोप हैं कि विजय माल्या की प्रॉपर्टी का कुछ हिस्सा लीना के नाम पर भी है. बहामास में रजिस्टर्ड बालाजी ट्रस्ट में भी लीना का नाम है. माल्या के लंदन में 30 बेडरूम वाले घर को जब स्विस बैंक यूबीएस ने कब्जे में लेने की कार्रवाई की थी, तब इस साल फरवरी में बहामास के इसी ट्रस्ट से पैसा चुकाने की लंदन हाईकोर्ट ने मंजूरी दी थी. सौतेली बेटी लैला भी बिजनेस में विजय माल्या ने अपनी दूसरी पत्नी रेखा के दूसरे पति शाहिद महमूद से हुई बेटी लैला को गोद ले लिया था. भास्कर के मुताबिक, लैला लाइफस्टाइल एक्सेसरीज का बिजनेस करती हैं. उनका बिजनेस यूरोप और अमेरिका तक में फैला है. लैला की शादी उनके फैमिली फ्रेंड समर सिंह से इंडोनेशिया के बाली आइलैंड में हुई थी. लैला आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के साथ काम करती थीं. 2010 में ललित मोदी के यहां रेड के दौरान कागजात लेकर पहुंची महिला की पहचान लैला के रूप में हुई थी. हालांकि बाद में उन्होंने ललित मोदी से किसी भी तरह के संबंध होने से इनकार किया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Supreme Court, Vijay mallayaFIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 13:38 IST