160000 साल बाद गजब संयोग पृथ्वी पर दिखेंगे दो सूरज! नोट कर लें तारीख
Space News Today: 13 जनवरी को यह खगोलीय घटना देखने को मिलेगी. एक लाख 60 हजार साल में यह एक बार होने वाली घटना है. लोगों को इसे देखने के लिए सुबह-सुबह उठना होगा. इस दिन सुबह-सुबह दो सूरज देखने जैसी स्थिति होगी क्योंकि सूरज के ठीक ऊपर बेहद चमकदार धूमकेतु G3 ATLAS नजर आएगा.
