OPINION: गैस और ग्रीन आधारित अर्थव्यवस्था पर पीएम मोदी का जोर समय से पहले पूरा होगा जीरो कार्बन का लक्ष्य
OPINION: गैस और ग्रीन आधारित अर्थव्यवस्था पर पीएम मोदी का जोर समय से पहले पूरा होगा जीरो कार्बन का लक्ष्य
PM Modi eye on gas and green based economy: देश में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए मोदी सरकार जीरो कार्बन की नीत पर काम कर रही है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे ज्यादा जोर गैस और ग्रीन आधारित अर्थव्यवस्था पर है. इसके लिए मोदी सरकार ने कई कदमों की शुरुआत की है जिसके कारण आज देश में सीएनजी स्टेशनों की संख्या 900 से बढ़कर 4500 हो गई है.
हाइलाइट्सप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गैस और ग्रीन आधारित अर्थव्यवस्था पर जोर देकर जीरो कार्बन का लक्ष्य निर्धारित किया हैदेश में सीएनजी स्टेशनों की संख्या 900 से बढ़कर 4500 हो गई है पीएनजी कनेक्शनों की संख्या 2014 में 24 लाख से बढ़कर 2022 में 95 लाख तक पहुंच गई है
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्थव्यवस्था के विकास के साथ-साथ अर्थव्यवस्था के धारणीय विकास को लेकर के लगातार काम कर रहे हैं. अर्थव्यवस्था बढ़ें और यह ग्रीन अर्थ व्यवस्था हो इसकी वकालत पीएम नरेंद्र मोदी लगातार करते हैं और इस दिशा में वे लगातार कदम भी उठा रहे हैं. इसी का परिणाम है कि 2014 के बाद से देश में प्रदूषण में कमी लाने के साथ ही प्राकृतिक गैस आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के क्रम में देश में सीएनजी स्टेशनों की संख्या 2014 में 900 से बढ़कर 2022 में 4500 को पार कर गई है. वहीं पीएनजी कनेक्शनों की संख्या 2014 में 24 लाख से बढ़कर 2022 में 95 लाख तक पहुंच गई है.
गैस के कारण ग्रीन इकॉनोमी का विस्तार
पेट्रोलियम मामलों के जानकार नरेंद्र तनेजा का कहना है कि गैस आधारित अर्थव्यवस्था के कारण ग्रीन इकोनामी का विस्तार हो रहा है. इसके साथ ही साथ इसका स्वास्थ्य पर भी अनुकूल असर पड़ता है जिसके कारण सरकार कई उद्योगों में गैस आधारित ईंधन के प्रयोग को बढ़ावा दे रही है. इसी के तहत सरकार ने फिरोजाबाद जो देश का ग्लास कैपिटल कहलाता है वहां पर सत प्रतिशत गैस आधारित इंधन का प्रयोग उद्योग में किया जाता है इसके साथ ही साथ फरीदाबाद सोनीपत महाराष्ट्र और तमिलनाडु के कई हिस्सों में भी इसका प्रयोग काफी पढ़ रहा है.
नरेंद्र तनेजा का मानना है कि गैस आधारित इंधन कच्चे तेल आधारित ईंधन से सस्ता होता है. इसके साथ ही साथ तेल का लगभग हम 86 फ़ीसदी आयात करते हैं, जबकि प्राकृतिक गैस के क्षेत्र में हमारी आयात पर निर्भरता 52 फ़ीसदी है जो तेल से काफी कम है. इससे भी यह साफ हो जाता है की इससे हमारी अर्थव्यवस्था को कितना फायदा है. गैस आधारित अर्थव्यवस्था में हमारे विदेशी मुद्रा भंडार पर भी असर कम पड़ता है. इसके साथ ही पिछले 4 महीनों में देश में प्राकृतिक गैस का काफी उत्पादन बढ़ा है.
जीरो कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य तय वक्त से पहले पूरा होगा
बीजेपी के युवा नेता जयराम विप्लव का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रीन इकोनामी को लेकर प्रतिबद्ध हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की प्रत्येक नीति में स्वच्छता की झलक को देखी जा सकती है चाहे वह स्वच्छ भारत मिशन हो या फिर उज्ज्वला योजना, वन्य जीव संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध आदि में हम इसकी झलक देखते हैं. जयराम विप्लव का कहना है कि गैस आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना भी इसी के अंतर्गत आता है. जयराम विप्लव मानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से पर्यावरण को लेकर प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं. आने वाले समय में भारत अपना जीरो कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य तय वक्त से पहले प्राप्त कर लेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Narendra modi, PM ModiFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 23:15 IST