Opinion-मोदी सरकार ने वेटिंग और आरएसी टिकट लेने वाले यात्रियों को दी राहत अधिक टिकट कंफर्म होंगे

Opinion-प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व में रेलवे मंत्रालय लगातार सुविधाओं में बढ़ोत्‍तरी कर रहा है. चाहे बात वंदेभारत की ट्रेन की, डीएफसीसी कोरिडोर हो या बुलेट ट्रेन का निर्माण हो. मंत्रालय नए नए मानक स्‍थापित कर रहा है. इसी कड़ी में वेटिंग और आरएसी टिकट वाले यात्रियों सुविधाजनक सफर के लिए हैंड हेल्‍ड टर्मिनल सौंपा जा रहा है.

Opinion-मोदी सरकार ने वेटिंग और आरएसी टिकट लेने वाले यात्रियों को दी राहत अधिक टिकट कंफर्म होंगे
नई दिल्‍ली.  मोदी सरकार ने रेलवे यात्रियों की सुविधाओं के लिए एक और कदम उठाया है. ट्रेनों में पहले के मुकाबले अधिक वेटिंग (Waiting) या आरएसी (RAC) टिकट कंफर्म होगी. लोगों की सुविधाओं को ध्‍यान में रखते हुए रेलवे मंत्रालय ने एक और कदम उठाया है. रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways) के एक फैसले से ट्रेनों वे वेटिंग (विंडो टिकट) और आरएसी टिकट पर यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी. रेलवे प्रीमियम,मेल और एक्‍सप्रेसव ट्रेनों के टीटी को हैंड हेल्‍ड टर्मिनल (Hand Held Terminal Device) (एचएचटी) देने जा रहा है. इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. एचएचटी डिवाइस से खाली बर्थ वेटिंग या आरएसी नंबर और श्रेणी के अनुसार स्‍वत: ही कंफर्म होती जाएंगी. प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व में रेलवे मंत्रालय लगातार सुविधाओं में बढ़ोत्‍तरी कर रहा है. चाहे बात वंदेभारत की ट्रेन की, डीएफसीसी कोरिडोर हो या बुलेट ट्रेन का निर्माण हो. मंत्रालय नए नए मानक स्‍थापित कर रहा है. इसी कड़ी में वेटिंग और आरएसी टिकट वाले यात्रियों सुविधाजनक सफर के लिए हैंड हेल्‍ड टर्मिनल सौंपा जा रहा है. भारतीय रेलवे ने पिछले पायलट प्रोजेक्‍ट के तहत कुछ प्रीमियम ट्रेनों (राजधानी, शताब्‍दी  जैसी) में टीटी को एचएचटी दिए थे. यह पायलट प्रोजेक्‍ट सफल रहा, यात्रियों के वेटिंग या आरएसी टिकट चार्ट बनने के बाद चलती ट्रेन में स्‍वत: कंपर्म होते हुए और उनके पास मैसेज पहुंचते गए. एचएचटी की सफलता को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 559 ट्रेनों में टीटी को 5850 एचएचटी दे दी है. रेलवे की योजना धीरे धीरे प्रीयमिम ट्रेनों के अलावा सभी मेल एक्‍सप्रेस ट्रेनों में देने की है. एक दिन में 27 हजार से अधिक वेटिंग और आरएसी हुए कंफर्म रेलवे बोर्ड के अनुसार चलती ट्रेन एक दिन में 523604 रिजर्वेशन हुए. ट्रेन में सफर के दौरान इनमें 242825 टिकट की जांच एचएचटी से की गयी. इनमें 18 हजार से अधिक आरएसी और 9 हजार से अधिक वेटिंग टिकट कंफर्म हुए. भविष्‍य में अधिक बर्थ होंगी कंफर्म रेलवे मंत्रालय के अनुसार सामान्‍य दिनों में प्रतिदिन 12.5 लाख रजिर्वेशन होते हैं. जब सभी मेल, एक्‍सप्रेस ट्रेनों में एचएचटी से टिकटों की जांच की जाएगी तो कंफर्म होने वाली टिकटों का आंकड़ा बढ़ जाएगा. अभी ऐसे होती है टिकट की जांच मौजूदा समय काफी ट्रेनों में टीटी चार्ट लेकर टिकट की चेकिंग करता है. जिस बर्थ पर यात्री नहीं पहुंचता है, उसे मार्क कर लेता है. यह खाली सीट किस वेटिंग या आरएसी को वाले को दी जाए, यह टीटी पर निर्भर करता है. कई बार टीटी कंफर्म सीट देने के लिए वेटिंग या आरएसी वाले से सौदेबाजी कर लेते हैं. इस व्‍यवस्‍था को खत्‍म करने के लिए रेलवे ने एचएचटी डिवाइस सौंप रहा है. एचएचटी डिवाइस यह होगा फायदा एचएचटी डिवाइस इंटरनेट से कनेक्‍ट होगी. टीटी जैसे ही किसी  भी श्रेणी  में खाली बर्थ मार्क करेगा. एचएचटी में दर्ज होते ही रेलवे स्‍टेशनों के पीआरएस, आईआरसीटीसी की वेबसाइट आदि में दर्ज हो जाएगी. इसके साथ ही सबसे पहले स्‍वत: ही ट्रेन में वेटिंग या आरएसी कंफर्म होंगे. अगर कंफर्म होने के बाद भी बर्थ खाली रहती हैं तो रास्‍ते में पड़ने  वाले स्‍टेशनों में या ऑनलाइन ट्रेन के टिकट बुक किए जा सकते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : August 11, 2022, 11:39 IST