गर्मी में रामबाण है ये भोलेनाथ का प्रिय फल कब्ज-किडनी के लिए अमृत समान!

Bael Fruit Benefits: बेल में टैनिन, फ्लेवोनोइड और कूमारिन नामक जैसे तमाम रसायन होते हैं. ये केमिकल शरीर की सूजन को कम करने में मदद करते हैं. इससे अस्थमा, लूज मोशन समेत कई बीमारियों के इलाज में मदद मिल सकती है. बेल में पाए जाने वाले कुछ कंपाउंड हाई ब्लड शुगर और पाचन संबंधी परेशानियों से राहत दिला सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-

गर्मी में रामबाण है ये भोलेनाथ का प्रिय फल कब्ज-किडनी के लिए अमृत समान!
Bael Fruit Benefits: गर्मियों के तपन भरे मौसम में सेहतमंद बने रहता किसी चुनौती से कम नहीं है. इसके लिए लोग तमाम ऐसी चीजों को डाइट में शामिल करते हैं, जो शरीर को ठंडक दे सकें. हालांकि, इसके लिए लोग तरबूज, खीरा, ककड़ी और हरी सब्जियों का सेवन करते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं भगवान शिव का प्रिये फल बेल भी शरीर को ठंडक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा सकता है. जी हां, बेल में टैनिन, फ्लेवोनोइड और कूमारिन नामक जैसे तमाम रसायन होते हैं. ये केमिकल शरीर की सूजन को कम करने में मदद करते हैं. इससे अस्थमा, लूज मोशन समेत कई बीमारियों के इलाज में मदद मिल सकती है. बेल में पाए जाने वाले कुछ कंपाउंड हाई ब्लड शुगर और पाचन संबंधी परेशानियों से राहत दिला सकते हैं. बेल के कई और हेल्थ बेनिफिट्स के बता jharkhabar.com को बता रही हैं अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लखनऊ की सीनियर डाइटिशियन प्रीती पांडे- गर्मियों में बेल फल के 8 चमत्कारी लाभ कब्ज से राहत दिलाए: डाइटिशियन प्रीती पांडे बताती हैं कि, बेल में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो पेट से जुड़ी कब्ज, दस्त जैसी परेशानियों से राहत दिलाने में मदद कर सकता है. इसके लिए गर्मी के मौसम में आप नियमित बेल का सेवन नमक और काली मिर्च के साथ कर सकते हैं. इम्यूनिटी बूस्ट करे: बेल में विटामिन-सी, प्रोटीन, बीटा-कैरोटीन, थायमिन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं. इससे आप कई बीमारियों से बच सकते हैं. साथ ही इसके सेवन से आप एनर्जेटिक महसूस करेंगे. इसके अलावा, बेल में मौजूद प्रोटीन मांसपेशियों के विकास में भी बढ़ावा देता है. शुगर कंट्रोल करे: बेल ब्लड शुगर लेवल को कम करने की क्षमता रखता है. दरअसल, ये शरीर में कार्बोहाइड्रेट के फ्लो को नियंत्रित करके डायबिटीज को रोकने में मदद करता है. साथ ही यह शुगर की वजह से पैदा होने वाली जानलेवा परिस्थितियों से बचाने में मदद कर सकता है. हालांकि, ध्यान रहे कि शुगर की दवा जरूर लेते रहें. किडनी को हेल्दी रखे: एक्सपर्ट के मुताबिक, बेल में ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जो शरीर को डिटॉक्स करते हैं. यह थायमिन और राइबोफ्लेविन से भरपूर होता है. अगर आप इस मौसम में रोजाना बेल का शरबत पीते हैं, तो इससे आपकी आंतें स्वस्थ रहती हैं और गुर्दे की कई तरह की समस्याएं कम हो सकती हैं. बवासीर से राहत: बेल में टैनिक और फेनोलिक कंपाउंड होते हैं, जो पावरफुल एंटीऑक्सिडेंट हैं. यह बबासीर और पेट के लिए लाभकारी माना जाता है. इसके सेवन से लूज मोशन और अन्य पाचन समस्याओं से राहत मिल सकती है. ऐसे से बबासीर में बेल का जूस पीएं. वहीं, कब्ज से जूझ रहे लोगों के लिए बेल चमत्कारी हो सकता है. बॉडी डिटॉक्स करे: बेल में राइबोफ्लेविन और थायमिन रसायन होते हैं, जो शरीर को साफ करने में मदद करते हैं. बेल का रस पीने से शरीर आसानी से डिटॉक्स हो सकता है. किडनी के लिए भी बेल लाभकारी होता है. इसका रस किडनी की बीमारी को रोकने में मदद करता है और आंतों को स्वस्थ रखता है. बेल का सेवन करने से आपकी ओवरऑल हेल्थ बेहतर हो सकती है. ये भी पढ़ें:  Salt Intake Chart: उम्र के हिसाब से रोज कितना नमक खाएं? 99% लोगों का हो सकता है सवाल, एक्सपर्ट ने बताई सही बात इंफेक्शन से बचाए: बेल खाने से बरसात के मौसम में कई तरह के संक्रमण से बचाव किया जा सकता है. बेल में मौजूद पोषक तत्व वायरल, फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन के प्रति प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं. यह हमारे इम्यून सिस्टम के लिए भी अच्छा होता है. ये भी पढ़ें:  हाथ-पैरों के दर्द ने उठना-बैठना तक कर दिया दुस्वार, राहत पाने के लिए रोज खाएं ये 5 फूड, हमेशा के लिए खत्म होगी परेशानी! वजन घटाए: बेल में फाइबर की भरपूर मात्रा होती है. हाई फाइबर कंटेंट की वजह से यह वजन घटाने में सहायता करता है. ऐसा माना जाता है कि बेल का फल सनस्ट्रोक और गर्मी से संबंधित अन्य बीमारियों को रोकने में प्रभावी होता है. यह शरीर की एनर्जी बढ़ाता है और आपको गर्मी में सक्रिय रहने में मदद करता है. Tags: Health benefit, Health News, Health tips, LifestyleFIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 12:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed