पंजाब को मिलने जा रहे आईआईएम अमृतसर सहित ये 3 बड़े उच्च शिक्षण संस्थान

चीमा ने आगे बताया कि वित्त विभाग ने आईआईएम अमृतसर के लिए 1.71 करोड़ रुपए और डॉ. बीआर अम्बेडकर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, मोहाली को वित्तीय साल 2022-23 के लिए प्रस्‍तावित बजट में से 6.50 करोड़ रुपए की बकाया राशि एकमुश्‍त रकम के तौर पर जारी करने की मंजूरी दे दी है.

पंजाब को मिलने जा रहे आईआईएम अमृतसर सहित ये 3 बड़े उच्च शिक्षण संस्थान
चंडीगढ़. पंजाब वित्‍त विभाग ने राज्‍य की तीन उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों के लिए 15 करोड़ रुपये जारी किए हैं. वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज बताया कि वित्त विभाग ने माझा क्षेत्र की दो उच्च शिक्षा संस्थाओं के लिए 8.5 करोड़ रुपए जारी करने को मंजूरी दी है. जिसमें श्री गुरु तेग बहादुर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, कैरों, तरन तारन के निर्माण कामों के लिए 6.75 करोड़ रुपए और आईआईएम अमृतसर के लिए 1.71 करोड़ रुपए जारी करने को मंजूरी दी गई. चीमा ने आगे बताया कि वित्त विभाग ने डॉ. बीआर अम्बेडकर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, मोहाली को वित्तीय साल 2022-23 के लिए प्रस्‍तावित बजट में से 6.50 करोड़ रुपए की बकाया राशि एकमुश्‍त रकम के तौर पर जारी करने की मंजूरी दे दी है. वित्त मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य की शैक्षिक संस्थाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है जिससे इन संस्थाओं को फंडों की कोई कमी न आए. साथ ही पंजाब के युवाओं को बेहतर शिक्षा मिल सके. आईआईएम अमृतसर के अलावा ये तीनों शिक्षा संस्‍थान छात्रों के लिए वरदान साबित होंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: IIM, Punjab newsFIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 19:00 IST