कौन हैं कर्नाटक के गवर्नर गहलोत जिन्होंने बढ़ा दिया सीएम सिद्धारमैया का संकट

Who is Karnataka Governor Thavarchand Gehlot: दरअसल, मुदा जमीन आवंटन मामले में एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मंजूरी देने के लिए गवर्नर से आग्रह किया था. गवर्नर ने आरटीआई एक्टिविस्ट द्वारा दायर शिकायत के आधार पर केस चलाने की मंजूरी दे दी है.

कौन हैं कर्नाटक के गवर्नर गहलोत जिन्होंने बढ़ा दिया सीएम सिद्धारमैया का संकट
Who is Karnataka Governor Thavarchand Gehlot: कर्नाटक के गवर्नर थावरचंद गहलोत ने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देकर राज्य का सियासी तापमान बढ़ा दिया है. गवर्नर थावरचंद गहलोत के फैसले के बाद कर्नाटक में भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी जंग छिड़ गई है. दरअसल, मुदा जमीन आवंटन मामले में एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मंजूरी देने के लिए गवर्नर से आग्रह किया था. गवर्नर ने आरटीआई एक्टिविस्ट द्वारा दायर शिकायत के आधार पर केस चलाने की मंजूरी दे दी है. 5,000 करोड़ रुपये का है घोटाला मामला जमीन के एक टुकड़े का है जो 3.14 एकड़ है. यह जमीन मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती के नाम पर है.  मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर मुदा द्वारा अधिग्रहित जमीन के एक टुकड़े को अपनी पत्नी के नाम से बदलने का आरोप है. मैसूर के एक पॉश इलाके में उनकी पत्नी को एक जमीन दी गई थी, जिसकी बाजार कीमत उनकी अपनी जमीन से ज्यादा है.  गौरतलब है कि यह घोटाला करीब 5,000 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है.  गहलोत सात साल रहे केंद्र में मंत्री थावरचंद गहलोत एक अनुभवी राजनेता है. उन्हें तीन साल पहले जुलाई में कर्नाटक का गवर्नर नियुक्त किया गया था. गवर्नर बनने से पहले वह मोदी की केंद्र सरकार में सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्री के पद पर आसीन थे. वह 2014 से 2021 तक केंद्र में मंत्री रहे. वह अनुसूचित जातियों के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का सबसे उल्लेखनीय चेहरा रहे हैं. अपने राजनीतिक जीवन के दौरान वह मध्य प्रदेश के शाजापुर के निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहे.  कॉलेज से शुरू हुई राजनीतिक यात्रा उनका जन्म 18 मई 1948 को रुपेटा गांव में हुआ था. यह गांव मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित है. गहलोत ने विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन, (मध्य प्रदेश) से बीए की पढ़ाई की है. उन्होंने 1 मई 1965 को अनीता गहलोत से विवाह किया और उनके एक बेटी और तीन बेटे हैं. गहलोत ने अपने कॉलेज के दिनों से ही अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू कर दी थी. उन्होंने पहले 1996 से 2009 तक लोकसभा में शाजापुर का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए संगठन का काम भी किया है और महासचिव भी रह चुके हैं.  Tags: Karnataka, Karnataka BJP, Karnataka CM, Karnataka CongressFIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 14:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed