Sayajigunj Assembly Election 2022: सयाजीगंज सीट पर 22 साल से BJP बजा रही डंका 27 साल से नहीं हुई कांग्रेस की एंट्री

Sayajigunj Assembly Election: वडोदरा ज‍िले की सयाजीगंज विधानसभा सीट पर भाजपा (BJP) लंबे समय से जीत का डंका बजाती आ रही है. इस सीट से बीजेपी 1995 से लगातार जीत दर्ज करती आ रही है. यहां से भाजपा के सीट‍िंग एमएलए जीतेन्द्र रतीलाल सुखड़ीआ (जीतुभाई ) 2002 से लगातार व‍िधायक चुने जा रहे हैं. लेक‍िन इस बार भाजपा ने पुराने चेहर की बजाय केयूर रोकडिया (Keyur Rokadia) पर बड़ा भरोसा जताया है.

Sayajigunj Assembly Election 2022: सयाजीगंज सीट पर 22 साल से BJP बजा रही डंका 27 साल से नहीं हुई कांग्रेस की एंट्री
हाइलाइट्ससयाजीगंज सीट पर भाजपा 1995 से लगातार जीत रही चुनावकांग्रेस ने 1980 में जीता था आख‍िरी चुनावन‍िर्दलीय, जनता दल, समाजवादी पार्टी ने भी जीते थे यहां से चुनाव सयाजीगंज. गुजरात की सयाजीगंज विधानसभा सीट (Sayajigunj Assembly Seat) वडोदरा ज‍िले (Vadodara District) की खास सीटों में मानी जाती है जहां पर भाजपा (BJP) लंबे समय से जीत का डंका बजाती आ रही है. इस सीट से भाजपा 1995 से लगातार जीत दर्ज करती आ रही है. लेकिन इस बार चुनाव क‍िसके पक्ष में होगा, कौन यहां बाजी मारेगा, यह आने वाले समय में ही पता चलेगा. सयाजीगंज विधानसभा वडोदरा संसदीय क्षेत्र (Vadodara Parliamentary Constituency) के अंतर्गत है. इस सीट पर 2017 के चुनाव में भाजपा के जीतेन्द्र रतीलाल सुखड़ीआ (जीतुभाई ) ने कांग्रेस के अनिल परमार को 59,132 वोटों से पराज‍ित क‍िया था. सीट‍िंग एमएलए जीतेन्‍द्र 2002 से लगातार चुनाव जीत रहे थे. लेक‍िन इस बार भाजपा ने पुराने चेहरों को चुनावी दंगल में नहीं उतारा है. इस सीट पर भाजपा ने सीट‍िंग व‍िधायक की जगह केयूर रोकडिया (Keyur Rokadia) पर भरोसा जताया है. वहीं, कांग्रेस ने अमी रावत (Amee Ravat) और आम आदमी पार्टी ने स्वजल व्यास (Swejal Vyas) पर चुनावी दांव खेला है. इस सीट पर आगामी 5 द‍िसंबर को मतदान होगा और पर‍िणाम 8 द‍िसंबर को आएंगे. Gariadhar Assembly Election 2022: गारियाधार सीट पर 19 साल से काब‍िज भाजपा, इस बार बरकरार रहेगा वर्चस्‍व या कांग्रेस-AAP करेंगी सेंधमारी, जानें साल 2017 के चुनाव में भाजपा के जीतेन्द्र रतीलाल सुखड़ीआ (जीतुभाई ) को 99,957 मत प्राप्‍त हुए थे जबक‍ि कांग्रेस के नरेन्द्र रावत को दूसरे स्थान पर 40,825 वोट हास‍िल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 59,132 वोटों का रहा था. वहीं, साल 2012 का चुनाव भी जीतेन्द्र रतीलाल के पक्ष में रहा था. जीतेन्द्र रतीलाल ने भाजपा प्रत्‍याशी के रूप में कांग्रेस के नरेन्द्र रावत को 58,237 मतों के अंतराल से हराया था. इस सीट पर 2007, 2002, 1998, और 1995 के सभी चुनाव भाजपा ने ही जीते थे. इस सीट पर भाजपा के ट‍िकट पर 1998 और 1995 के चुनाव जसपाल सिंह ने ही जीते थे. वहीं, जसपाल स‍िंह ने 1990 में जनता दल, 1985 में न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में भी चुनाव जीता था. इस सीट से कांग्रेस ने 1980 का चुनाव अपने पक्ष में क‍िया था. गौर करने वाली बात यह है क‍ि इस सीट पर 1975 में समाजवादी पार्टी के जीजी पराधकर ने भी कांग्रेस के ठाकुरभाई विठ्ठलभाई पटेल को 3,704 मतों से हराकर जीता था. वडोदरा स‍िटी सीट पर 3 लाख से ज्‍यादा मतदाता सयाजीगंज विधानसभा सीट (Sayajigunj Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 300964 है. इनमें 154099 पुरूष और 146829 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्‍य मतदाताओं की संख्‍या 36 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह ,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. वडोदरा संसदीय क्षेत्र से PM मोदी रहे सांसद, 2009 से BJP का कब्‍जा सयाजीगंज विधानसभा सीट (Sayajigunj Assembly Seat) वडोदरा ज‍िला और संसदीय क्षेत्र (Vadodara Parliamentary Constituency) के अंतर्गत है. इस संसदीय क्षेत्र से 2019 के चुनाव में भाजपा के रंजन बेन भट्ट सांसद न‍िर्वाच‍ित हुई थीं. भाजपा की रंजन बेन को 8,83,719 वोट हास‍िल हुए थे जबक‍ि इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रशांत पटेल को 2,94,542 हास‍िल हुए थे. रंजन बेन ने पटेल को 5,89,177 मतों के बड़े अंतराल से हराया था. इस संसदीय क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी 2014 का लोकसभा चुनाव जीता था. पीएम नरेंद्र मोदी को 8,45,464 वोट हास‍िल हुए थे, जबक‍ि कांग्रेस के मधुसूदन देवराम म‍िस्‍त्री को मात्र 2,75,336 मत ही पड़े थे. पीएम मोदी ने म‍िस्‍त्री को 6,48,208 वोटों के बड़े अंतरात से श‍िकस्‍त दी थी. खास बात यह है कि इस सीट पर 2009 में भी भाजपा के बालकृष्ण खंडेरो शुक्ला (बालू शुक्ला) का कब्‍जा था. राज्‍य की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 12:12 IST