अमेरिका से सामान लादकर चला जहाज चीन ने बीच समंदर में ही रोक दिया पर क्यों
Trade War Effect : अमेरिका और चीन में बढ़ता ट्रेड वॉर अब भारत पर भी असर डालने लगी हैं. चीन ने हाल में ही अमेरिका से आ रही सोयाबीन की शिपमेंट को कैंसिल करके ब्राजील से ऑर्डर उठा लिया. इसका असर भारतीय सोयाबीन बाजार पर भी दिखने वाला है.
