Ghaziabad: मोदीनगर में धूल फांक रहा सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान वाटर एटीएम भी फेल

Modinagar Nagar Palika Parishad Ghaziabad: गाजियाबाद के मोदीनगर में नगर पालिका परिषद द्वारा 2019 में बस अड्डे और राज चौपले पर लाखों की लागत से दो रिसाइकिलिंग मशीन लगाई गई थीं. इसके साथ दावा किया गया था कि इनसे जनता को प्लास्टिक से छुटकारा मिलेगा, लेकिन ये मशीनें कबाड़ा बन गई हैं.

Ghaziabad: मोदीनगर में धूल फांक रहा सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान वाटर एटीएम भी फेल
रिपोर्ट- विशाल झा गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में जनता की सुविधाओं के नाम पर तो लाखों रुपया खर्च किया जा रहा है, लेकिन जब NEWS 18 LOCAL ने इसको लेकर पड़ताल की तो पोल खुल गई. न्‍यूज़ 18 लोकल ने अपनी पड़ताल में नगर पालिका परिषद के एक-एक दावे की सच्चाई मौके पर जाकर दिखाई है. दरअसल नगर पालिका परिषद द्वारा 2019 में बस अड्डे और राज चौपले में लाखों की लागत से दो री-साइकिलिंग मशीनें लगाई गई थीं. मशीनों को लेकर दावा किया गया था कि ना सिर्फ जनता को प्लास्टिक से छुटकारा मिलेगा बल्कि पर्यावरण को भी लाभ होगा. इतना ही नहीं राज चौपले चौक पर एक वॉटर एटीएम भी लगाया गया था. इसको लेकर दावा किया गया था कि कम दाम में आपको ठंडा पानी मिलेगा, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है. मोदीनगर की पड़ताल NEWS 18 LOCAL की टीम सबसे पहले मोदीनगर पहुंची. यहां राज चौपले मार्ग का जायजा लिया. काफी देर तक ढूंढने के बाद भी रीसाइक्लिंग मशीन नहीं मिली. इसके बाद जब आसपास के दुकानदारों और निवासियों से पूछा तो पता चला कि मशीन वहां से हटा नगर पालिका में रख दी गई है. वॉटर एटीएम मशीन बन गई है डिब्बा जब हम वॉटर एटीएम मशीन के पास पहुंचे तो देखा की मशीन का डिस्प्ले भी खराब हो गया है. ऐसा लग रहा था कि मानो महीनों से यह मशीन चली ना हो. फिर हमने मशीन में 2 रुपये का सिक्का डालकर देखा, लेकिन हमें पानी की जगह वह सिक्का वापस मिल रहा था. नगरपालिका में धूल फांक रही रीसाइक्लिंग मशीन इसके बाद NEWS 18 LOCAL की टीम मोदीनगर नगर पालिका पहुंची. जहां हमें रीसाइक्लिंग मशीन कबाड़ की तरह फेंकी हुई दिखाई दीं. मशीन की हालत काफी जर्जर हो चुकी थी. उसके कई सारे पुर्जे चोरी हो चुके थे. जिम्मेदारों पर जुर्माना कब? दरअसल जब आप इस मशीन में प्लास्टिक की बोतल डालते हैं तो वह क्रश हो जाती है. इस प्लास्टिक को कंपनियों को बेच कर नगरपालिका अपनी आय में वृद्धि करती है. इसके साथ ही बोतल डालने पर आपको कुछ रिवॉर्ड नगदी भी मिलती है.जिले की सारी नगर पालिकाओं के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान को शक्ति से लिया जा रहा है. लोगों को इसके लिए जागरूक किया जा रहा है. दुकानदारों पर भारी जुर्माना भी किया जा रहा है, लेकिन नगर पालिका में रखी रीसाइक्लिंग मशीन ही जब कूड़े का ढेर हो जाए तो ऐसे जिम्मेदारों पर जुर्माना कौन और कब लगाएगा? एसडीएम ने दिया आश्वासन इसके बाद हमने एसडीएम शुभांगी शुक्ला को खराब मशीनों के बारे में बताया. एसडीएम तत्काल प्रभाव से इन मशीनों को ठीक कराने का आश्वासन दिया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ghaziabad News, Single use Plastic, UP Drinking Water SchemeFIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 09:51 IST