45000Ft पर कर बैठा कारनामा लैंड होते ही किया गया अरेस्ट हुआ बड़ा खुलासा
45000Ft पर कर बैठा कारनामा लैंड होते ही किया गया अरेस्ट हुआ बड़ा खुलासा
45000 फीट की ऊंचाई पर एक शख्स ने इतनी सफाई से कारनामें को अंजाम दिया कि किसी को कुछ पता नहीं चला. लेकिन, उसे यह नहीं पता था कि उसके कारनामे की भनक पहले ही दिल्ली पहुंच गई और उसके इंतजार में बहुत से लोग एयरपोर्ट पर खड़े है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...
Indore to Delhi Flight: 45000 फीट की ऊंचाई पर कारनामें को अंजाम देने के बाद यह शख्स बेहद खामोशी से अपनी सीट पर आकर बैठ गया. उसे ऐसा लगा कि उसके इस कारनामें के बारे में किसी को कुछ नहीं पता चला, लेकिन उसे यह नहीं पता कि कोई ऐसा था जो उसके फ्लाइट में बोर्ड होने से पहले उसके इरादों को भांप चुका था. यह फ्लाइट जैसे ही दिल्ली में लैंड हुई, इस शख्स को हिरासत में ले लिया गया.
हिरासत में लेने के बाद इस शख्स को एयर इंटेलिजेस यूनिट रूम में लाया गया. यहां पर हुई तलाशी में इस शख्स के कब्जे से टेप से लिपटे हुए सोने के 13 बिस्कुट बरामद किए गए. सोने के इन बिस्कुट को टेप से लपेटने के बाद उनमें मोटा धागा भी बांधा गया था. इसके कब्जे से बरामद किए गए सोने का कुल भार करीब 999 ग्राम पाया गया है. वहीं, बरामद किए गए सोने की कीमत करीब 72.72 लाख रुपए आंकी गई है. यह भी पढ़ें: फ्लाइट में एयर होस्टेस ने एक-एक कर तीन पैसेंजर को ऑफर किया मील, तीनों ने हर बार कहा– No, एयरपोर्ट पर हुए अरेस्ट… इंडिगो एयरलाइंस की एक एयर होस्टेस की सूझबूझ से कस्टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट को बड़ी सफतला मिली है. इस मामले में कस्टम ने अल्माटी से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे तीन उज़्बेकिस्तान मूल के तीन पैसेंजर को गिरफ्तार किया है. क्या है पूरा मामला… जानने के लिए क्लिक करें.
जांच के दौरान यह भी पता चला कि बरामद किया गया सोना फॉरेन ओरिजन का है. लिहाजा, यह माना जा रहा है कि बरामद सोने को पहले विदेश से भारत में लाया गया और फिर डोमेस्टिक रूट से उसे बाहर निकालने की कोशिश की जा रही थी. दरअसल, तस्करों को अच्छी तरह से पता है विदेश से आने के बाद हर एयरक्राफ्ट डोमेस्टिक सेक्टर में ट्रैवल करता है. लिहाजा, उन्होंने विदेश से लाए सोने को एयरक्राफ्ट में छिपा दिया. यह भी पढ़ें: ₹2250000 का था लालच, 5 लोगों ने खेला 15 मिनट का खतरनाक ‘खेल’, फिर इंस्टाग्राम… अब जेल में गुजरेगी जिंदगी… दिल्ली पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर 22.50 लाख रुपए की लूट की गुत्थी सुलझाकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 19.27 लाख रुपए बरामद कर लिया है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
इसके बाद, जैसे ही इस विमान ने डोमेस्टिक सेक्टर में ट्रैवल के लिए आया, तस्करों ने एयरक्राफ्ट से सोना निकालने की कोशिश की. वह अपने कोशिश में सफल होते, इससे पहले कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. कस्टम अधिकारी के अनुसार, सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया आरोपी इंदौर से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में ट्रैवल कर रहा था.
Tags: Airport Diaries, Custom Department, Delhi airport, IGI airport, Indore newsFIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 16:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed