लाठीचार्ज वाली जगह से क्यों चले गए प्रशांत किशोर वायरल वीडियो का सच क्या है

BPSC candidate agitation: बीपीएससी री-एग्जाम को लेकर छात्र लगातार आंदोलनरत हैं, वहीं इसको लेकर तेजस्वी यादव, प्रशांत किशोर और पप्पू यादव जैसे नेता आपस में ही होड़ कर रहे हैं. इसी बीच प्रशांत किशोर को लेकर एक विवाद में बड़ा तूल पकड़ लिया तो वह खुद मीडिया के सामने आए और अपनी बात रखी.

लाठीचार्ज वाली जगह से क्यों चले गए प्रशांत किशोर वायरल वीडियो का सच क्या है
पटना. जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने बीपीएससी छात्रों के आंदोलन के मुद्दे को लेकर पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रशांत किशोर ने कहा कि रविवार को गांधी मैदान में सरकार ने इजाजत लेने की बात ही नहीं, जब बड़े बड़े बंगलों में मंत्री, पदाधिकारी रहेंगे तो छात्र बात करने कहां जायेंगे. छात्र शांति से बातचीत कर रहे थे. इसमें तय हुआ था कि कोई हल्ला हंगामा नहीं होगा. 10 हजार से अधिक छात्र गांधी मैदान से आगे बढ़े तो जेपी गोलंबर पर पुलिस ने छात्रों को रोक दिया गया. अमृत लाल मीणा ने छात्रों के डेलीगेट से मिलने की बात कही जिसके बाद छात्र गांधी मैदान लौट गए. इसके बाद मुझे सूचना मिली छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया है. प्रशांत किशोर के हटने के बाद लाठीचार्ज किया गया था और जिन लोगों ने छात्रों पर लाठी चलाई उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. अब यह आंदोलन रुकेगा नहीं. प्रशांत किशोर ने कहा, पटना में 2- 4 पुलिस अधिकारी को हीरो बनने का शौक हो गया है. पुलिस पर भी मुकदमा किया जाएगा. हम लोग लफंगई करने नहीं आए हैं, छात्रों की मांग पूरी नहीं हुई तो 2 तारीख से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाऊंगा. वहीं, तेजस्वी यादव को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि आपकी और हमारी राजनीति चलती रहेगी, बच्चों की राजनीति में ये सब ना करें, अगर पीके भाग गए थे तो आप क्यों नहीं आए? तेजस्वी यादव आ जाते, हम बाहर से बैठ के ट्वीट नहीं करते हैं. अब हम फिर सरकार को एक आखिरी मौका दे रहे हैं और और आज एक डेलीगेट्स मुख्य सचिव से मिलने जा रहे हैं. हमारी 5 मांग है. प्रशांत किशोर ने कहा कि पहली मांग है कि री एग्जाम हो. दूसरी यह कि जहां भी एग्जाम के दौरान कदाचार हुआ है उसकी निष्पक्ष जांच हो. तीसरी मांग है कि जिस बच्चे की जान गई है उसके परिवार जनों को आर्थिक मदद करें. वहीं, चौथी मांग है कि -जो भी अधिकारी 2 बार बच्चों पर लाठीचार्ज करने का आदेश दिए हैं, उनपर कार्रवाई हो. पांचवीं मांग ये है कि जिन छात्रों पर केस दर्ज किया गया है उनको हटाया जाए. वहीं, प्रशांत किशोर ने कहा कि हम जब तक वहां रहे तब तक किसी प्रशासन में हिम्मत नहीं थी की वो लाठीचार्ज करे. आखिर में पीके ने कहा की जो लोग सत्ता में है वो जान ले नीतीश कुमार का करियर खत्म हो गया है. जिन नेताओं को राजनीति करनी है वो जान लें कि वोट लेने जाएंगे तो बच्चे आपसे हिसाब लेंगे. जो अधिकारी हैं वो यह समझ लें कि सत्ता परिवर्तन होगा तो समझ आ जाएगा. प्रशांत किशोर ने कहा, कल हम रात को 1 बजे हम धरनास्थल गए और वहां कुछ कांग्रेस के नेता बैठे थे, जो हमसे बहस करने लगे थे. कुछ लोगों ने जान बूझकर वीडियो वायरल किया. लेकिन, अभी हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है कि हम छात्रों की बातों को सरकार तक पहुंचा सकें. वहीं, पीके ने कहा कि पहले से ही BPSC के पोस्ट बेच दिए गए इस लिए सरकार री एग्जाम नहीं कराना चाहती है. Tags: Bihar latest news, BPSC exam, Prashant KishorFIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 13:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed