HIV+ होना है गुनाह DGCA के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचा पायलट मांगी यह बड़ी इजाजत
Bombay High Court: डीजीसीए के फैसले के लिखाफ ऑस्ट्रेलिया से ट्रेंड एक पायलट ने मुंबई हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की है. याचिका में एचआईवी पॉजिटिव होने की वजह से उसके अधिकारों के हनन का आरोप लगाया गया है.
