44 लाख मुस्लिम 164 करोड़ OBC इस राज्य ने जारी कर दिया कास्ट सर्वे का डेटा
44 लाख मुस्लिम 164 करोड़ OBC इस राज्य ने जारी कर दिया कास्ट सर्वे का डेटा
Telangana Caste Survey: तेलंगाना ने राज्य में कराए गए जातिगत सर्वे का डेटा जारी कर दिया है. इसमें पता चलता है कि राज्य में कुल आबादी का जातिवार आंकड़ा सामने आ गया है. तेलंगाना सरकार के मुताबिक, यह डेटा पिछड़ा वर्ग और अन्य वंचित समुदायों की वास्तविक स्थिति को समझने और उनके लिए नीति निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा.