देश का टॉप लॉ कॉलेज कौन सा है यहां से की वकालत तो लाखों में होगी सैलरी

Top Law Colleges in India: हर साल लाखों भारतीय स्टूडेंट्स लॉ कॉलेज में एडमिशन लेते हैं. वकालत की पढ़ाई करने के लिए क्लैट परीक्षा पास करना जरूरी है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. जानिए आईआईआरएफ रैंकिंग 2024 में टॉप लॉ कॉलेज कौन-कौन से हैं. इससे आपको एडमिशन लेने में आसानी रहेगी.

देश का टॉप लॉ कॉलेज कौन सा है यहां से की वकालत तो लाखों में होगी सैलरी
नई दिल्ली (Top Law Colleges in India). साल 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कुल 1721 लॉ कॉलेज हैं. इसमें सरकारी और प्राइवेट लॉ कॉलेज, दोनों शामिल हैं.. बीते कुछ सालों में वकालत के कोर्स यानी एलएलबी, एलएलएम जैसे लॉ कोर्स में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ी है. भारतीय लॉ कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए क्लैट परीक्षा पास करना जरूरी है. आईआईआरएफ रैंकिंग 2024 में टॉप लॉ कॉलेज की लिस्ट दी गई है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया के मुताबिक, भारत में 15 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड वकील हैं. हर साल करीब 5 लाख स्टूडेंट्स लॉ कॉलेज में एडमिशन लेते हैं. वहीं, हर साल करीब 70 हजार लॉ ग्रेजुएट्स इस प्रोफेशन को जॉइन करते हैं. आईआईआरएफ रैंकिंग 2024 चेक करके आप देश के टॉप लॉ कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं (Best Law Colleges in India). भारत के बेस्ट लॉ कॉलेज की लिस्ट आईआईआरएफ की ऑफिशियल वेबसाइट iirfranking.com पर चेक कर सकते हैं. Best Law Colleges in India: भारत के 10 बेस्ट लॉ कॉलेज भारत के बेस्ट लॉ कॉलेज में एडमिशन हासिल करने के लिए क्लैट में टॉप रैंक हासिल करना जरूरी है. इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क यानी आईआईआरएफ ने कई एस्पेक्ट्स को आधार बनाकर यह लिस्ट तैयार की है. जानिए देश के बेस्ट लॉ कॉलेज कौन से हैं- यह भी पढ़ें- टॉप 10 MBA कॉलेज, एक में भी मिल गया दाखिला तो मजे ही मजे, लिस्ट में है 1 IIT ऑल इंडिया रैंकलॉ कॉलेज का नामशहरराज्य1नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटीबेंगलुरुकर्नाटक2नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीनई दिल्लीदिल्ली3NALSAR यूनिवर्सिटी ऑफ लॉहैदराबादतेलंगाना4द WB नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूडिशियल साइंसेसकोलकातापश्चिम बंगाल5गवर्नमेंट लॉ कॉलेजमुंबईमहाराष्ट्र6फैकल्टी ऑफ लॉ, जामिया मिल्लिया इस्लामियादिल्लीदिल्ली7राजीव गांधी स्कूल ऑफ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ, आईआईटी खड़गपुरखड़गपुरपश्चिम बंगाल8डॉ. अंबेडकर सरकारी लॉ कॉलेजचेन्नईतमिल नाडु9फैकल्टी ऑफ लॉ यूनिवर्सिटी ऑफ डेल्हीदिल्लीदिल्ली10डॉ. बीआर अंबेडकर कॉलेज ऑफ लॉबेंगलुरुकर्नाटक यह भी पढ़ें- ये है देश की नंबर 1 यूनिवर्सिटी, डीयू को भी छोड़ दिया पीछे, देखिए पूरी लिस्ट Law Courses: यहां से भी कर सकते हैं वकालत नेशनल लॉ कॉलेज में एडमिशन हासिल करने के लिए क्लैट परीक्षा होती है. यह सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ लॉ को आईआईआरएफ रैंकिंग 2024 में 11वीं, नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (भोपाल) को 12वीं, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी एंड ज्यूडिशियल एकेडमी (गुवाहाटी) को 13वीं, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (जोधपुर) को 14वीं और आईएलएस लॉ कॉलेज (पुणे) को 15वीं पोजिशन पर रखा गया है. Tags: Admission Guidelines, Career Tips, National Law UniversityFIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 14:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed