बच्चों के साथ घूमने का है प्लान तो 2025 में इतनी है स्कूलों की छुट्टियां
बच्चों के साथ घूमने का है प्लान तो 2025 में इतनी है स्कूलों की छुट्टियां
School Holiday Calendar 2025: वर्ष 2025 में बच्चों के साथ छुट्टियों मनाने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां स्कूलों में छुट्टियों की लंबी लिस्ट है. इसीलिए प्लान बनाने से पहले इसे एक बार ध्यान से जरूर पढ़ लें.
School Holiday Calendar 2025: अगर आप 2025 में अपने सपनों की यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो आपके बच्चों की स्कूल की छुट्टियां एक बड़ा फैक्टर हो सकता है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपकी छुट्टियां बिना किसी बाधा के सुगम रहें, हमने 2025 के स्कूल अवकाशों की एक लिस्ट तैयार की है. यह लिस्ट आपको छुट्टियों की बेहतर योजना बनाने में मदद करेगी.
ध्यान दें कि छात्रों की सर्दियों की छुट्टियां दिसंबर के आखिरी सप्ताह से लेकर जनवरी के पहले सप्ताह तक हो सकती हैं. हालांकि, ये अवकाश स्कूल और स्थान विशेष पर निर्भर करते हैं. इसी प्रकार, गर्मियों की छुट्टियां भी अलग-अलग स्थानों पर भिन्न हो सकती हैं. इसलिए, यह सलाह दी जाती है कि माता-पिता संबंधित स्कूल अधिकारियों से छुट्टियों का सटीक विवरण प्राप्त करें.
2025 में स्कूल की छुट्टियों की लिस्ट
गुरु गोबिंद सिंह जयंती- 17 जनवरी, 2025
गणतंत्र दिवस- 26 जनवरी, 2025
बसंत पंचमी- 2 फरवरी, 2025
गुरु रविदास जयंती- 24 फरवरी, 2025
महाशिवरात्रि- 26 फरवरी, 2025
होली/डोलयात्रा- 14 मार्च, 2025
गुड फ्राइडे- 18 मार्च, 2025
ईद-उल-फितर- 31 मार्च, 2025
राम नवमी- 6 अप्रैल, 2025
महावीर जयंती- 10 अप्रैल, 2025
बुद्ध पूर्णिमा- 12 मई, 2025
ईद-उल-जुहा (बकरीद)- 7 जून, 2025
मुहर्रम- 27 जुलाई, 2025
स्वतंत्रता दिवस- 15 अगस्त, 2025
रक्षा बंधन- 9 अगस्त, 2025
जन्माष्टमी (वैष्णव)- 16 अगस्त, 2025
गणेश चतुर्थी- 27 अगस्त, 2025
ओणम- 5 सितंबर, 2025
मिलाद-उन-नबी- 5 सितंबर, 2025
महात्मा गांधी जयंती- 2 अक्टूबर, 2025
दशहरा- 2 अक्टूबर, 2025
महर्षि वाल्मीकि जयंती- 7 अक्टूबर, 2025
दिवाली- 21 अक्टूबर, 2025
गोवर्धन पूजा- 22 अक्टूबर, 2025
गुरु नानक जयंती- 15 नवंबर, 2025
क्रिसमस- 25 दिसंबर, 2025
सरकारी अवकाश की जानकारी
केंद्र सरकार ने 2025 के लिए देशव्यापी राजपत्रित और प्रतिबंधित छुट्टियों की आधिकारिक लिस्ट जारी की है. इनमें 17 राजपत्रित और 34 प्रतिबंधित अवकाश शामिल हैं. ये छुट्टियां सार्वजनिक संस्थानों, निजी संगठनों और व्यक्तियों के लिए एक संदर्भ के रूप में कार्य करती हैं, ताकि वे अपने वार्षिक कार्यक्रम को सुचारू रूप से व्यवस्थित कर सकें.
इस लिस्ट का उपयोग करते हुए आप अपने बच्चों की स्कूल छुट्टियों के साथ अपने निजी और पेशेवर जीवन को संतुलित कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें…
NTPC में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, बस होनी चाहिए ये योग्यता, बेहतरीन होगी सैलरी
Tags: Education news, School newsFIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 13:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed