साउथ कोरिया वाली बीमारी भारत आई उल्टी कर लोगों की हालत खराब कहां मचा हाहाकार
साउथ कोरिया वाली बीमारी भारत आई उल्टी कर लोगों की हालत खराब कहां मचा हाहाकार
Norovirus Outbreak in Hyderabad: सबसे तेजी से फैलने वाला नोरो वायरस हैदराबादवासियों को डरा रहा है. यह काफी तेजी से फैल रहा है और लोगों में भ्रम पैदा कर रहा है कि आखिर उन्हें हो क्या रहा है. हैदराबाद में नोरो वायरस के हर दिन सौ से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.
हैदराबाद: कोरोनावायरस के बाद अब नोरोवायरस ने दुनिया में आतंक मचा दिया है. इस महीने की शुरूआत में साउथ कोरिया में नोरोवायरस ने तांडव मचाया और 1000 लोगों से ज्यादा लोगों को बीमार कर दिया. अब यही नोरोवायरस हैदराबाद में फैल रहा है. जिससे हैदराबाद के लोग खौफ में जी रहे हैं. हर दिन लगभग 100 से 120 मामले सामने आ रहे हैं.
बता दें कि सबसे तेजी से फैलने वाला नोरो वायरस हैदराबादवासियों को डरा रहा है. यह काफी तेजी से फैल रहा है और लोगों में भ्रम पैदा कर रहा है कि आखिर उन्हें हो क्या रहा है. कुछ ही दिनों में सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं जिससे अब शहरवासी चिंतित हैं. हेल्थ विभाग के अधिकारी सतर्क हो गए हैं.
पढ़ें- Delhi: राजेंद्र नगर की दूसरी कोचिंग में रत्ती भर पानी नहीं, फिर राव IAS में कैसे आया फ्लैश फ्लड? 3 छात्रों की मौत
उल्टी कर के लोग परेशान
शहरवासियों को महत्वपूर्ण निर्देश दी जा रही हैं. चूंकि यह एक महामारी है, यह तेजी से फैल रही है.. इससे पता चलता है कि अगर कई सावधानियां बरती जाएं तो इससे बचा जा सकता है. खासकर पुराने शहर इलाके में, कई लोग उल्टी और दस्त से पीड़ित हैं. दबीर पुरा, याकूत पुरा, पुराना हवेली, मुगल पुरा, मलक पटे जैसे इलाकों के लोग ज्यादा बीमार हो रहे हैं.
हैदराबाद में हर दिन सौ से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. नोरो वायरस से पीड़ित सैकड़ों लोग सरकारी और निजी अस्पतालों और क्लीनिकों में आ रहे हैं. कुछ की हालत गंभीर हो गई है और उनका इलाज आईसीयू में वेंटिलेटर पर किया जा रहा है. इस तरह नोरोवायरस हैदराबादवासियों को दहशत में डाल रहा है.
नोरो वायरस के लक्षण:
1. बार-बार उल्टी होना
2. निर्जलीकरण (लार आना, अत्यधिक प्यास लगना, कम पेशाब आना या पेशाब का रंग फीका पड़ना)
3. गंभीर पेट दर्द
4. अत्यधिक ठंड लगना
5. गठिया
6. अत्यधिक सिरदर्द
इन लक्षणों से पीड़ित लोगों को बिना देर किए चिकित्सा सहायता लेनी चाहिए. अन्यथा स्थिति घातक होने का खतरा है. हैदराबाद में कई लोग इन लक्षणों से पीड़ित हैं और उनका इलाज वेंटिलेटर पर किया जा रहा है. नोरो वायरस दूषित भोजन और पानी के सेवन से संक्रमित होता है. प्रदूषित वातावरण भी इस वायरस के फैलने का कारण बनता है. यह संक्रामक है… इसलिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलता है. जो लोग संक्रमित लोगों के निकट संपर्क में आते हैं वे आसानी से इस वायरस से संक्रमित हो सकते हैं.
Tags: Hyderabad, Hyderabad NewsFIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 08:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed