दिल्‍ली में मचा ऐसा गदर की हर तरफ त्राहिमाम दो की मौत 9 विमान डायवर्ट

Delhi Duststorm: दिल्‍ली में तूफानी मौसम ने जमकर गदर मचाया है. जानमाल को व्‍यापक नुकसान पहुंचा है. तकरीबन 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली धूल भरी आंधी की चपेट में आने से दर्जनों पेड़ उखड़ गए और बहुत से मकानों को भी नुकसान पहुंचा है.

दिल्‍ली में मचा ऐसा गदर की हर तरफ त्राहिमाम दो की मौत 9 विमान डायवर्ट
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार देर शाम धूल भरी आंधी आई और हल्की बारिश भी हुई. मौसम खराब हो जाने के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली 9 उड़ानों का गतंव्य परिवर्तित करना पड़ा. तकरीबन 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा ने व्‍यापक पैमाने पर तबाही मचाई. तूफान की चपेट में आने से दर्जनों पेड़ उखड़ गए तो बहुत से मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. दिल्‍ली पुलिस और अग्निशमन विभाग के पास 500 से भी ज्‍यादा कॉल किए गए. मौसम के तांडव के चलते 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्‍य घायल हो गए हैं. मौसम की मार ऐसी पड़ी कि दिल्‍ली के एयपोर्ट पर लैंड करने वाले कई विमानों को दूसरे स्‍थान पर भेजना पड़ा. एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली आने वाली कुछ उड़ानों को जयपुर भेज दिया गया. धूल भरी आंधी की प्रचंडता को इसी से समझा जा सकता है कि मौसम विभाग ने लोगों को घरों के अंदर ही रहने और अनावश्यक यात्रा से परहेज करने की सलाह दी थी. आईएमडी ने एडवायजरी जारी कर कहा था, ‘निवासियों से आग्रह किया जाता है कि वे घरों के अंदर ही रहें, अपनी खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें और अनावश्यक यात्रा से बचें.’ आईएमडी ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रुकने और पेड़ों के नीचे खड़े होने से परहेज करने की भी सलाह दी थी. #WATCH | Delhi: “…Nobody was hurt & there was no loss of good…,” says Goldie, a person working at the fair. https://t.co/hwHx8GTJjo pic.twitter.com/7Bmr4ZMTAJ — ANI (@ANI) May 11, 2024

ट्रैफिक पुलिस की एडवायजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जनकपुरी बी-2 में एक बड़े पेड़ के टूटने से सड़क अवरुद्ध होने के मद्देनजर धरम मार्ग और जनकपुरी की ओर आने-जाने वाले वाहन चालकों के लिए यातायात परामर्श जारी किया है. यात्रियों से इन रास्तों का उपयोग करने से बचने को कहा गया है. तेज हवाओं के चलते शहर के कई इलाकों में पेड़ उखड़ने की घटनाएं दर्ज की गईं. मौसम कार्यालय के मुताबिक, शनिवार को भी आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है और अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 से 29 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.

दो लोगों की मौत
दिल्‍ली पुलिस ने बताया कि पेड़ के उखड़ कर गिरने की घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि मकानों को नुकसान पहुंचने के कारण 17 अन्‍य लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि पेड़ उखड़ने के 152, मकान के क्षतिग्रस्‍त होने के 55 और बिजली आपूर्ति बाधित होने के 202 फोन कॉल्‍स आए थे. दिल्‍ली के साथ ही आसपास के लगते इलाकों में भी मौसम के तल्‍ख तेवर का असर देखा गया. शनिवार को भी मौसम बदला-बदला रह सकता है.

(इनपुट: भाषा, एएनआई)

Tags: Delhi news, IMD forecastFIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 10:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed