बाबूभाई की साइकिल यात्रा से कांपने लगी सरकार! दलितों के लिए उठाई बड़ी आवाज
Gujarat news: अहमदाबाद के बाबूभाई शेट दलितों के खिलाफ अत्याचार रोकने के लिए साइकिल पर यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने सोलर पैनल वाली साइकिल से गांधीनगर सचिवालय तक यात्रा की, सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
