BPSC TRE 3 सक्षमता 2 के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी यहां देखें पूरी डेटशीट
BPSC TRE 3 सक्षमता 2 के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी यहां देखें पूरी डेटशीट
BPSC TRE 3 Counselling Date Sheet: बीपीएससी TRE 3 और सक्षमता 2 के शिक्षकों की होने वाली काउंसलिंग की डेटशीट जारी कर दी गई है. जो भी उम्मीदवार इस काउंसलिंग में भाग लेने वाले हैं, वे दिए गए बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.
BPSC TRE 3 Counselling Date Sheet: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) TRE 3 और सक्षमता 2 के शिक्षकों की काउंसलिंग की तारीखें तय हो गई है. TRE 3 के सफल उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग 16 से 20 दिसंबर तक होगी. वहीं सक्षमता 2 के सफल उम्मीदवारों के लिए काउंसिलिंग 23 से 31 दिसंबर तक आयोजित होगी. यह काउंसलिंग शेड्यूल एडशिनल चीफ सेक्रेटरी एस सिद्धार्थ ने जारी की है.
बीपीएससी TRE 3 के तहत 1 से 5 और प्लस 2 तक के शिक्षकों की काउंसलिंग 16 से 20 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी. यह काउंसलिंग BPSC द्वारा आवंटित जिलों में DRCC सेंटर्स पर होगी. वहीं सक्षमता 2 के तहत चयनित शिक्षकों की काउंसलिंग 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक DRCC सेंटर्स पर होगी. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक BPSC TRE 3 Counselling Date Sheet के जरिए भी काउंसिलिंग की पूरी डेटशीट चेक कर सकते हैं.
हेड मास्टर और हेड टीचर के लिए अलग व्यवस्था
BPSC से चयनित हेड मास्टर और हेड टीचर की काउंसलिंग 9 दिसंबर को होगी. हेड मास्टर की काउंसलिंग हेडक्वार्टर में होगी, जबकि हेड टीचर अपने-अपने जिलों में काउंसलिंग में हिस्सा लेंगे. एसीएस एस सिद्धार्थ ने काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. उम्मीदवारों को निर्धारित समय और स्थान पर आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.
बीपीएससी शिक्षक काउंसलिंग के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
TRE 3 अभ्यर्थी: 16-20 दिसंबर
सक्षमता 2 शिक्षक: 23-31 दिसंबर
हेड मास्टर/हेड टीचर: 9 दिसंबर
इस प्रक्रिया से जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति में तेजी आने की संभावना है.
ये भी पढ़ें…
SSC CGL 2024 का रिजल्ट ssc.gov.in पर जल्द, ऐसे कर पाएंगे आसानी से चेक
CBSE Board में 96.4% अंक, फिर JEE क्रैक करके पहुंचा IIT, अब कर रहे हैं ये काम
Tags: BPSC, BPSC examFIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 16:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed