साहेबगंज टेंडर घोटाला: ईडी ने एमएलए प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को लिया 6 दिन के रिमांड पर

ED Interrogation: अवैध माइनिंग के जरिए करोड़ों रुपये की कमाई का हवाला देते हुए ईडी ने पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया और इसी आधार पर पंकज मिश्रा को 6 दिनों के रिमांड पर लिया. रिमांड अवधि 21 जुलाई से शुरू होगी. 26 जुलाई को फिर पंकज मिश्रा को ईडी की विशेष अदालत मे पेश किया जाएगा. फिलहाल, पंकज मिश्रा को रिमांड पर लेने के बाद उन्हें होटवार जेल भेज दिया गया है.

साहेबगंज टेंडर घोटाला: ईडी ने एमएलए प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को लिया 6 दिन के रिमांड पर
हाइलाइट्सईडी के हाथों गिरफ्तार MLA प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की रिमांड अवधि कल से शुरू होगी.6 दिन की पूछताछ के बाद 26 जुलाई को उन्हें ईडी के विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा. रांची. अवैध माइनिंग और साहेबगंज टेंडर घोटाले की जांच के दौरान गिरफ्तार विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की विशेष अदालत में आज पेश किया गया. पंकज मिश्रा से पूछताछ को लेकर ED ने कोर्ट से 7 दिनों के रिमांड की मांग की, लेकिन अदालत ने 6 दिनों के रिमांड की अनुमति दी. बता दें कि पंकज मिश्रा की रिमांड अवधि 21 जुलाई से शुरू होगी और 26 जुलाई को फिर उन्हें कोर्ट मे पेश किया जाएगा. पंकज मिश्रा ने कोर्ट में अपनी बीमारी का भी हवाला दिया. कोर्ट में बताया गया कि पंकज मिश्रा के पैंक्रियाज में सूजन है और उस वजह से पिछले दिनों वे अस्पताल में भी एडमिट थे. ये जानकारी डालसा के अधिवक्ता गणेश प्रसाद ने दी. बता दें कि ED ने मंगलवार को 9 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया था. मंगलवार को देर शाम सदर अस्पताल में उनका मेडिकल टेस्ट कराया गया, जिसके बाद मंगलवार की रात पंकज को कोतवाली थाने में रखा गया. सुबह पंकज को ईडी दफ्तर लाया गया और पूछताछ की गई, जिसके बाद उन्हें लेकर ईडी के अधिकारी विशेष अदालत में पहुंचे और पंकज मिश्रा की पेशी कराई. मामले मे ईडी की अधिवक्ता बीएमपी सिंह ने बताया कि अदालत ने 6 दिनों की रिमांड की अनुमति दी है, जो गुरुवार 21 जुलाई से शुरू होगी. अधिवक्ता ने बताया कि पंकज मिश्र को आज न्यायिक हिरासत में होटवार जेल भेजा जा रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, ED investigation, Jharkhand newsFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 20:23 IST