20 लाख यूं ही नहीं उड़ाए रॉन्ग साइड थार दौड़ाने वाले युवक का वीडियो वायरल बोला- कोई रोकेगा नहीं
20 लाख यूं ही नहीं उड़ाए रॉन्ग साइड थार दौड़ाने वाले युवक का वीडियो वायरल बोला- कोई रोकेगा नहीं
रॉन्ग साइड ड्राइविंग कितनी खतरनाक होती है, ये हम सब जानते हैं… लेकिन फिर भी कुछ लोग इसे स्टाइल और रौब समझ बैठते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अपनी थार गाड़ी को गलत साइड से चलाता दिख रहा है और खुद ही उसका वीडियो बनाकर शान बघार रहा है.वीडियो में युवक कहता है कि जब आप थार को रॉन्ग साइड चलाते हैं तो किसी की हिम्मत नहीं होती आपको रोकने की. यहां तक कि वो ये भी कहता है कि उसने 20 लाख रुपये सिर्फ इसी रौब के लिए खर्च किए हैं. ऐसे वीडियो न सिर्फ गलत मैसेज देते हैं, बल्कि लोगों को भी गलत रास्ते पर चलने के लिए उकसाते हैं.