19 साल में 11 बच्चे10 बेटियां 19 साल बाद हुआ बेटा डॉक्टर बोले - 45 साल तक संभव लेकिन

हरियाणा के फतेहाबाद निवासी संजय और उनकी पत्नी सुनीता को शादी के 19 साल बाद बेटा हुआ है. बेटे की चाह में सुनीता ने 19 साल में 11 बच्चों को जन्म दिया, जिनमें 10 बेटियां हैं. इतने अधिक प्रसव महिला के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकते हैं. इस विषय पर इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलम सूरी ने बताया कि बार-बार गर्भधारण से महिला के शरीर पर गहरा असर पड़ता है और जान का जोखिम भी बढ़ सकता है. यह मामला समाज में बेटे की चाह और महिला स्वास्थ्य पर गंभीर सवाल खड़े करता है.

19 साल में 11 बच्चे10 बेटियां 19 साल बाद हुआ बेटा डॉक्टर बोले - 45 साल तक संभव लेकिन