केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जम्मू-कश्मीर में 3 दिवसीय दौरा ऐसा रहेगा उनका शेड्यूल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जम्मू-कश्मीर में 3 दिवसीय दौरा ऐसा रहेगा उनका शेड्यूल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के दौरे पर होंगे. वे 3 से 5 अक्टूबर तक अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस दौरे में अमित शाह का राजनीतिक और शासकीय दोनों तरह के कार्यक्रम होंगे.
नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के दौरे पर होंगे. वे 3 से 5 अक्टूबर तक अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस दौरे में अमित शाह का राजनीतिक और शासकीय दोनों तरह के कार्यक्रम होंगे. न्यूज़18 को मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 अक्टूबर की शाम में जम्मू पहुंचेंगे और 4 अक्टूबर को जम्मू में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे राजौरी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी दिन वे जम्मू में कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. इसके बाद 4 अक्टूबर को ही वे कश्मीर के लिए रवाना होंगे.
जानकारी में बताया गया है कि 5 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगभग 10:30 बजे बारामुला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद बुद्धिजीवियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात का कार्यक्रम है. सूत्र बता रहे हैं कि इस दौरे में केंद्रीय मंत्री क्षेत्र के विकास के लिए कोई बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं.
विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे गृह मंत्री अमित शाह
गौरतलब है कि इससे पहले 30 सितंबर से 2 अक्तूबर तक उनका दौरा प्रस्तावित था, जिसे बदलकर अब 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक के लिए कर दिया गया. इस दौरे को जम्मू कश्मीर में धारा 370 को खत्म किए जाने के बाद विकास कार्यों की समीक्षा और आगामी संभावित चुनाव को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Home Minister Amit Shah, Jammu kashmirFIRST PUBLISHED : September 28, 2022, 20:24 IST