Morva Hadaf Assembly Election 2022: मोरवा हदफ सीट पर कांग्रेस ने लगाई थी हैट्रि‍क क्‍या इस बार लगेगा चौका या BJP ख‍िलाएगी कमल

Morva Hadaf Assembly Election: मोरवा हदफ व‍िधानसभा सीट पर 2017 में न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी खांट भुपेंन्द्रसिंह वेचातभाई ने अपना वर्चस्‍व द‍िखाया था. लेक‍िन 2021 के उप-चुनाव (By Election) में यहां पर भाजपा के सुथार निमिषाबेन मनहरसिंह (Nimishaben Manharsinh Suthar) ने जीत दर्ज की थी. पंचमहल ज‍िला और पंचमहल संसदीय क्षेत्र (Panchmahal Parliamentary Constituency) के अंतर्गत यह सीट अनुसूच‍ित जनजात‍ि के ल‍िए आरक्ष‍ित व‍िधानसभा सीट है. इस सीट पर दूसरे चरण में 5 द‍िसंबर को चुनाव होंगे.

Morva Hadaf Assembly Election 2022: मोरवा हदफ सीट पर कांग्रेस ने लगाई थी हैट्रि‍क क्‍या इस बार लगेगा चौका या BJP ख‍िलाएगी कमल
हाइलाइट्स2017 में इस सीट पर न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी ने लहराया था जीत का परचमकांग्रेस पार्टी भी 2012 में दर्ज कर चुकी है जीतइस बार आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में डटी है मोरवा हदफ. गुजरात व‍िधानसभा की मोरवा हदफ व‍िधानसभा सीट (Morva Hadaf Assembly Seat) काफी अहम सीट मानी जाती है. यह सीट अनुसूच‍ित जनजात‍ि के ल‍िए आरक्ष‍ित सीटों में शुमार है. इस सीट पर 2017 में न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी खांट भुपेंन्द्रसिंह वेचातभाई ने अपना वर्चस्‍व द‍िखाया था. लेक‍िन 2021 के उप-चुनाव (By Election) में यहां पर भाजपा के सुथार निमिषाबेन मनहरसिंह (Nimishaben Manharsinh Suthar) ने जीत दर्ज की थी. पंचमहल ज‍िला और पंचमहल संसदीय क्षेत्र (Panchmahal Parliamentary Constituency) के अंतर्गत मोरवा हदफ (ST) आरक्ष‍ित व‍िधानसभा सीट भाजपा-कांग्रेस के कब्‍जे वाली रही है. इस बार कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी तीनों ही राजनीत‍िक दल यहां पर ताल ठोंके हुए हैं. इस सीट पर दूसरे चरण में 5 द‍िसंबर को चुनाव होंगे. Rajula Assembly Election 2022: कांग्रेस ने भाजपा के गढ़ राजुला सीट में लगाई थी सेंध, BJP ने 4 बार लगातार जीती थी ये सीट इस सीट पर फ‍िर से कब्‍जा बरकरार रखने के ल‍िए भाजपा ने अपने पुराने चेहरे और सीट‍िंग एमएलए निमिशाबेन मनहरसिंह सुथार (Nimishaben Manharsinh Suthar) पर ही बड़ा दांव लगाया है. साथ ही कांग्रेस ने स्नेहलता खांट (Snehalataben Govindbhai Khant) और आम आदमी पार्टी ने बानाभाई डामोर (Banabhai Damor) पर भरोसा जताया है. इन तीनों के बीच मुकाबला बेहद ही कड़ा और द‍िलचस्‍प होने जा रहा है. हर दल अपनी-अपनी जीत का दावा ठोंक रहा है. सीट पर इस बार क‍िसका कब्‍जा होगा, यह तो आने वाले समय में क्षेत्र के मतदाता ही तय करेंगे. इस सीट पर 2021 में उप-चुनाव (By Election) हुए थे. इस चुनाव में भाजपा के सुथार निमिषाबेन मनहरसिंह (Jigneshkumar Ambalal Sevak) को 67,457 वोट म‍िले थे और कांग्रेस के कटरा सुरेशभाई छगनभाई को दूसरे स्थान पर 21,808 मत पड़े थे. दोनों के बीच जीत हार का बड़ा अंतराल 45,649 वोटों का रहा था. साल 2017 के चुनाव में न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी खांट भुपेंन्द्रसिंह वेचातभाई ने 4,366 वोटों के मार्ज‍िन से भाजपा के डिंडोर विक्रमसिंह रामसिंह को हराया था. इससे पहले 2012 में इस सीट पर कांग्रेस का कब्‍जा रहा था. मोरवा हदफ सीट पर 2.28 लाख से ज्‍यादा मतदाता मोरवा हदफ (एसटी) व‍िधानसभा सीट (Morva Hadaf Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 228379 है. इनमें 115373 पुरूष और 113006 मह‍िला मतदाता हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. पंचमहल लोकसभा सीट पर BJP का 15 साल से कब्‍जा मोरवा हदफ (एसटी) व‍िधानसभा सीट (Morva Hadaf Assembly Seat) पंचमहल ज‍िला और पंचमहल लोकसभा सीट (Panchmahal Parliamentary Constituency) के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी रतनसिंह मानस‍िंह राठौड (Ratansinh Magansinh Rathod) सांसद चुने गए थे. भाजपा के रतनसिंह ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के खांट वेचतभाई कुबेरभाई (Khant Vechatbhai Kuberbhai) को 4,28,541 मतों के अंतराल से हराया था. 2019 के आम चुनाव में भाजपा के रतनसिंह को 7,32,136 वोट पड़े थे जबक‍ि कांग्रेस के खांट वेचतभाई कुबेरभाई को 3,03,595 मत हास‍िल हुए थे. साल 2014 के चुनाव में पंचमहल संसदीय क्षेत्र से भाजपा के चौहान प्रभातिन्ह प्रतापसिंह सांसद न‍िर्वाच‍ित हुए थे. इससे पहले 2009 के आम चुनाव में भी चौहान प्रभातिन्ह प्रतापसिंह सांसद चुने गए थे. राज्‍य की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 12:33 IST