पीएम मोदी ने पब्लिकली बोल दी वह बात जो कभी नहीं कहते चिराग और गुरुर का जिक्र
पीएम मोदी ने पब्लिकली बोल दी वह बात जो कभी नहीं कहते चिराग और गुरुर का जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने जबरदस्त तरीके से चिराग पासवान की तारीफ की और दिवंगत रामविलास पासवान को भी काफी शिद्दत से याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने चिराग की तारीफ इस अंदाज में की जो कभी भी वह सार्वजनिक तौर पर किसी के बारे में नहीं करते हैं. आइये जानते हैं पीएम मोदी ने चिराग पर क्या कहा.
हाजीपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के हाजीपुर संसदीय क्षेत्र में एनडीए समर्थित लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी चिराग पासवान के पक्ष में बड़ी चुनावी जनसभा को संबोधित किया. लोगों की भारी भीड़ के बीच कुछ ऐसा हुआ जो पीएम मोदी बिरले ही करते देखे गए हैं. आज खुले मंच से पीएम मोदी ने चिराग पासवान की इस प्रकार से प्रशंसा की जो लोगों की सोच से परे था. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चिराग पासवान के लिए तारीफों के पुल बांध दिए जिसकी उम्मीद खुद चिराग पासवान को भी नहीं रही होगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने जबरदस्त तरीके से चिराग पासवान की तारीफ की और दिवंगत रामविलास पासवान को भी काफी शिद्दत से याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने चिराग की तारीफ करते हुए लोगों से अपील की कि रामविलास पासवान जी को जीतने वोट मिले थे मुझे चिराग पासवान के लिए उससे ज्यादा वोट चाहिए. पीएम मोदी ने कहा रामविलास पासवान को मिले वोट से ज्यादा वोट चिराग को मिलेंगे तब जाकर रामविलास पासवान की आत्मा को शांति मिलेगी.
रामविलास पासवान के बारे में आगे बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, भाइयों बहनों मैं चिराग के लिए इसलिए नहीं आया कि उसको मुझे उसको जिताना है, वह तो जीतने वाला ही है. मैं यहां आया हूं रामविलास जी का कर्ज चुकाने के लिए. रामविलास जी मेरे अनन्य साथी रहे हैं, इसलिए मैं सामने से यहां आया हूं. मुझे मालूम है यहां का परिणाम आप लोगों ने तय कर लिया है. यहां पीएम मोदी ने एक और राज खोला कि वह चिराग को बेटे के समान मानते हैंच
पीएम मोदी ने कहा, मैं पब्लिकली ऐसी बातें नहीं बोलता हूं, लेकिन यहां कह देता हूं कि चिराग के प्रति मेरा प्यार इसलिए है कि चिराग जब पहली बार पार्लियामेंट में आए तो मैं तो इतना ही जानता था कि रामविलास जी के बेटे हैं. मैंने देखा था कि उनके व्यवहार में रामविलास जी के बेटे होने का कोई गुरूर नहीं था और यह बहुत बड़ी बात है. मैं इसके लिए उनकी माताजी को सारा क्रेडिट देता हूं. पीएम मोदी ने चिराग पासवान की माता जी की ओर देखते हुए कहा कि आपने इसमें ऐसा संस्कार दिया कि गुरूर का नामोनिशान नहीं है.
पीएम मोदी ने आगे कहा, दूसरी बात यह शायद चिराग को भी नहीं पता होगा. रामविलास जी कैबिनेट में थे तो मैंने कहा कि मैं देखता हूं कि चिराग जब पार्लियामेंट चलती है तो वह पूरे दिन सदन में बैठता है. पीएम मोदी ने कहा मैं तारीफ कर देता हूं कि मैं उसको बेटे की तरह देखा है, वरना वह आपके माननीय सांसद हैं. पूरा समय वह पार्लियामेंट में बैठे थे. मैंने कैबिनेट में कहा कि देखिए इस बच्चे में सीखने बहुत लगन है. वह एक एमपी के रूप में सीखने की इतनी कोशिश कर रहा है. ऐसे में मैं मानता हूं कि एक सांसद के के रूप में चिराग सफल सांसद हैं और आपके बिहार के सच्चे प्रतिनिधि हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि आप जब चिराग को वोट देंगे न तो वह वोट सीधा-सीधा मोदी के खाते में जाएगा. इसी बीच जब पीएम मोदी ने कहा कि मेरा एक काम करेंगे तो पब्लिक में थोड़ा शोर बिल्कुल कम हुआ. इस पर पीएम मोदी ने फिर चिराग का नाम लिया और कहा कि जब चिराग का नाम लेता हूं तो बहुत शोर मचाते हो, लेकिन मेरा काम होता है तो उसे पर चुप हो जाते हो. इसके बाद पब्लिक ने शोर मचाय तब पीएम मोदी ने कहा कि आप जब यहां से जाएं तो अपने जानने वाले, घर के बड़े बुजुर्गों सहीत सबको जय श्री राम कहियेगा. जय श्री राम का संदेश पहुंचा दीजिएगा.
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 12:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed