दिल्‍ली एम्‍स के मेस में सड़े खाने को लेकर बवाल रेजिडेंट डॉक्‍टर्स ने ट्वीट की तस्‍वीरें

दिल्‍ली एम्‍स आरडीए की ओर से बताया गया कि 10 अगस्‍त को आरडीए, एसयू, एसआईएस और एफएसएसएआई के अधिकारियों ने अस्‍पताल के मेस का औचक निरीक्षण किया. जिसमें सड़ी और सूखी हुई सब्जियां, पुराना और एक्‍सपायर्ड पनीर, बासी समोसा, डीप फ्रीजर में गंदगी, आटे में छिपकली आदि मिले थे. इसके साथ ही मेस में जगह-जगह चींटियां और कीड़े व चूहे घूम रहे थे. कटा हुआ चिकन खुला पड़ा था और उस पर मक्खियां बैठीं थीं.

दिल्‍ली एम्‍स के मेस में सड़े खाने को लेकर बवाल रेजिडेंट डॉक्‍टर्स ने ट्वीट की तस्‍वीरें
नई दिल्‍ली. ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के मेस में खाने को लेकर बवाल मच गया है. अस्‍पताल के मेस के खाने में कीड़ा निकलने का आरोप लगाते हुए रेजिडेंट डॉक्‍टर्स एसोसिएशन ने सड़े-गले खाने से बीमारी फैलने का खतरा जताया है. इसे लेकर आरडीए के पदाधिकारी डॉक्‍टरों ने ट्विटर पर तस्‍वीरें डालकर अनियमितताओं को लेकर विरोध जताया है. आरडीए की ओर से बताया गया कि 10 अगस्‍त को आरडीए, एसयू, एसआईएस और एफएसएसएआई के अधिकारियों ने अस्‍पताल के मेस का औचक निरीक्षण किया. जिसमें सड़ी और सूखी हुई सब्जियां, पुराना और एक्‍सपायर्ड पनीर, बासी समोसा, डीप फ्रीजर में गंदगी, आटे में छिपकली आदि मिले थे. इसके साथ ही मेस में जगह-जगह चींटियां और कीड़े व चूहे घूम रहे थे. कटा हुआ चिकन खुला पड़ा था और उस पर मक्खियां बैठीं थीं. इसके बाद मेस वार्डन सहित सुरक्षा कर्मचारियों और आरडीए ने मेस को बंद करने का फैसला लिया था और कहा गया था कि इस तरह का खाना खाने से कोई भी बीमारी फैल सकती है. इसलिए ये ताला नहीं खोला जाएगा. #aiims का खाना इतना निम्न और गंदा है कि खाने का मन ना करे ,पर ड्यूटी और काम के pressure में हम सब यही दूषित खाना,खाने को मजबूर है ,जब हमने आवाज़ उठाई और @fssaiindia के अधिकारीयो के निरीक्षण के बाद,मेस बंद करवा दी,तो १घटे में मेस खुलवा कर हमारे ख़िलाफ़ ही कार्यवाही की बात कह दी.. pic.twitter.com/Fb6AtYlx5C — Dr Vinay Kumar (Aiims Delhi) (@drvinay_aiims) August 24, 2022 आरडीए की ओर से इन कमियों की सभी तस्‍वीरें भी खींची गईं और अस्‍पताल प्रशासन को पत्र के साथ भेज दी गईं. रेजिडेंट डॉक्‍टर्स ने कहा कि एफएसएसआई के निरीक्षण में मेस के खाने में कीड़ा भी निकला था, जिसकी तस्‍वीर भी प्रशासन को भेजी गई थी लेकिन बिना किसी जांच और कार्रवाई के एक घंटे बाद ही मेस को वापस खुलवा दिया गया. आरडीए के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. विनय कुमार ने ट्विटर पर तस्‍वीरें पोस्‍ट कर कहा, ‘अच्छा और शुद्ध खाना हमारा अधिकार है और हम इसके लिए पे करते हैं. एम्‍स के मेस का खाना इतना निम्न और गंदा है कि खाने का मन ना करे ,लेकिन ड्यूटी और काम के दवाब में हम सब यही दूषित खाना खाने को मजबूर हैं.’ अच्छा – शुद्ध खाना ,हमारा अधिकार है और हम इसके लिए pay करते है… तो ख़राब अशुद्ध खाना जब मिलेगा,आवाज़ तो उठाएँगे ही हमें डराओ मत,की #aiims में रह नही पाओगे किसकी मिली भगत है , की मेस का मालिक कुछ भी बोल देता है ,पता है पर डर से बोले कौन ? हम बोलेंगे…चुप करा पाओ तो करा लो… pic.twitter.com/AZSt0qminD — Dr Vinay Kumar (Aiims Delhi) (@drvinay_aiims) August 24, 2022 वहीं आरडीए के अन्‍य पदाधिकारियों ने भी खाने की क्‍वालिटी सुधारने की मांग की है. डॉक्‍टरों का कहना है कि जब दिल्‍ली के सबसे बड़े अस्‍पताल के मेस का ये हाल है तो बाकी जगहों पर क्‍या होता होगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Aiims delhi, Delhi AIIMSFIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 19:43 IST