कश्‍मीर: घुसपैठ की कोशिशों को किया नाकाम भारतीय सेना ने मार गिराए 5 आतंकी

जम्‍मू कश्‍मीर (Jammu Kashmir) में एलओसी (LOC) के आसपास बीते 5 दिनों से लगातार आतंकी घुसपैठ की कोशिशें कर रहे हैं, लेकिन भारतीय सेना (Indian Army) ने उनकी कोशिशें विफल कर दी हैं. सेना ने 5 आतंकियों को मार गिराया है तो एक जिंदा फिदायीन आतंकी को पकड़ने में भी कामयाबी हासिल की है.

कश्‍मीर: घुसपैठ की कोशिशों को किया नाकाम भारतीय सेना ने मार गिराए 5 आतंकी
हाइलाइट्सभारतीय सेना की सतर्कता से आतंकी घुसपैठ की कोशिशें नाकाम सेना ने 5 दिनों में 5 आतंकियों को मारा, जिंदा फिदायीन को किया गिरफ्तार एलओसी के पास सेना का बड़ा ऑपरेशन जारी, मिल रही सफलता जम्‍मू. जम्‍मू कश्‍मीर (Jammu Kashmir) में एलओसी (LOC) के आसपास बीते 5 दिनों से लगातार आतंकी घुसपैठ की कोशिशें कर रहे हैं, लेकिन भारतीय सेना (Indian Army) ने उनकी कोशिशें विफल कर दी हैं. सेना ने 5 आतंकियों को मार गिराया है तो एक जिंदा फिदायीन आतंकी को पकड़ने में भी कामयाबी हासिल की है. जानकारी के अनुसार एलओसी पर 40 लांचिग पैड सक्रिय हैं और 250 के करीब आतंकी घुसपैठ करने को तैयार हैं. लशकर ए तैयबा, जैश ए मुहम्मद, अल बदर, हिजबुल मुजाहीदीन के आतंकी एलओसी के आस पास मडंरा रहे हैं. भारतीय सेना ने गुरुवार को ड्रग्‍स की खेप की घुसपैठ को भी विफल कर दिया. जम्मू कशमीर में सेना के ऑपरेशन आल आऊट का ही असर है कि आतंकी संगठनों के आका बौखला गए हैं. पाकिस्‍तानी सेना और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई बार-बार कोशिश कर रही है कि घाटी में दहशत फैला सकें. वे लगातार सीमा पार से आतंकियों को इस ओर भेजने की कोशिशे कर रही है. भारतीय सेना का घुसपैठ को रोकने के लिए बनाए एंटी इंफल्ट्रीएशन ग्रिड इतना मजबूत हो चुका है कि आतंकियों की हर चाल नाकाम होती जा रही है. नौशहरा में जारी है ऑपरेशन कांची, लगातार मिली सफलता भारतीय सेना का नौशहरा सेक्टर में ऑपरेशन कांची जारी है. एलओसी पर कांची एक महत्‍वपूर्ण स्थान है और उसी के नाम पर ये ऑपरेशन शुरू किया गया है जिसमें हर रोज सेना को सफलता मिली है. इसी ऑपरेशन के तहत जिंदा फिदायीन आतंकी तबरक हुसैन को गिरफ्तार किया गया और उससे कई राज उगलवाए हैं. बीएसएफ के डीआईजी ​पी एस संधु ने न्यूज18 को बताया कि आज सुबह सीमा पार से सांबा सेक्टर में  मादक पदार्थो की एक खेप की घुसपैठ को विफल किया है और 8 पैकट बरामद किए है. हमने घुसपैठिए तस्कर को गोली मार घायल भी किया है जब वह सीमा के बिल्कुल नजदीक आ गया था. इस तरह से कई बार कोशिशे होती है लेकिन हमारे जवान सतर्क है और हर स्थिति से निपटने को तैयार हैं. सांबा सेक्टर में मादक पदार्थों की तस्करी के लिए की गई घुसपैठ विफल  22 अगस्‍त को 2 आतंकियों को मार गिराया गया. 23 और 24 अगस्त की देर रात को जम्मू के अखनूर सेक्टर में एलओसी के पलावाला इलाके में एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को विफल किया गया. 25 अगस्त 22 को सुबह भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा सेक्टर में मादक पदार्थों की एक तस्करी के लिए की गई घुसपैठ को भी बीएसएफ ने विफल किया. यहां घुसपैठिए को गोली मारकर घायल किया, जिसके पास से 8 किलो के करीब मादक पदार्थ बरामद किए गए. 25 अगस्त 22 को ही कश्मीर के उड़ी सेक्टर के कमालकोट इलाके में तीन घुसपैठियों को मार कर एक बड़ी घुसपैठ की साजिश को विफल किया गया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Indian army, Jammu kashmir, LOCFIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 19:36 IST