फ्लाइट में लड़की के बगल में मिली सीट कंबल ओढ़कर फिर करने लगा ऐसी हरकत कि
फ्लाइट में लड़की के बगल में मिली सीट कंबल ओढ़कर फिर करने लगा ऐसी हरकत कि
Crime news: फ्लाइट में एक आरोपी ने ऐसी हिमाकत की है, जिसकी वजह से उसे जेल जाना पड़ गया है. दिल्ली से गोवा जा रही फ्लाइट में एक लड़की के साथ हैरान करने वाला मामला सामने आया है.
पणजी: फ्लाइट में लड़की के बगल में सीट मिलने पर एक शख्स इस कदर पगला गया कि वह हैवान बन गया. उसने बीच हवा में फ्लाइट पर लड़की की बगल वाली सीट पर बैठकर ऐसी आपत्तिजनक हरकत की, जिसकी वजह से उसे जेल जाना पड़ गया है. जी हां, यह घटना दिल्ली से गोवा जा रही फ्लाइट की है. लड़की को देखकर यात्री दरिंदा बन गया और उसने यौन उत्पीड़न किया.
दरअसल, गोवा पुलिस ने विमान में यात्रा करने वाले 23 साल के शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके ऊपर आरोप है कि उसने अपनी फीमेल को-पैसेंजर का फ्लाइट में यौन उत्पीड़न किया. उसके खिलाफ महिला ने शिकायत कराई, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज हुई.
एफआईआर के मुताबिक, यह घटना मंगलवार को एयर इंडिया की फ्लाइट में सुबह 11 बजे से दोपहर 1.20 बजे के बीच हुई. नई दिल्ली के जनकपुरी की रहने वाली 28 साल की लड़की ने पुलिस को बताया कि जब प्लेन हवा में था, तो उसके बगल वाली सीट पर बैठे शख्स ने कंबल ओढ़ लिया और कथित तौर पर अश्लील हरकत करने लगा. एफआईआर के मुताबिक, आरोपी ने हरकत के दौरान जानबूझकर लड़की की तरफ कंबल को खुला रखा, ताकि उसे उसकी अश्लील हरकत दिखे.
लड़की ने किसी तरह फ्लाइट में उसे बर्दाश्त किया. मंगलवार को फ्लाइट जब गोवा के डाबोलिम स्थित गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी तो वह महिला तुरंत पुलिस थाने गई और शख्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में डाबोलिम एयरपोर्ट पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान हरियाणा के पानीपत निवासी जितेंद्र जंगियन के रूप में हुई है.
इस पूरे मामले पर पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 (यौन उत्पीड़न) और 79 (महिला की शीलता का अपमान करने के इरादे से की गई हरकतें, जिसमें मौखिक अपमान, अनुचित इशारे या वस्तुएं और निजता का हनन शामिल है) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Tags: Air India Flights, Domestic flight, GoaFIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 12:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed