चीन के J-35A से कैसे पार पाएगा राफेल S-400 को टक्कर देगा HQ-19
चीन के J-35A से कैसे पार पाएगा राफेल S-400 को टक्कर देगा HQ-19
China Zhuhai Airshow 2024: चीन अपने डिफेंस सिस्टम को लगातार मजबूत कर रहा है. एयरफोर्स और नेवी को मॉडर्न बनाने की दिशा में हमारे पड़ोसी देश ने जबरदस्त प्रगति की है. भारत समेत अन्य बॉर्डर एरिया वाले देशों के लिए यह नया खतरा है.
Simantik Dowerah
बीजिंग. चीन ने पिछले कुछ सालों में डिफेंस सेक्टर में अभूतपूर्व काम किया है. खासकर एयरफोर्स और नेवी को मॉडर्न बनाने का अभियान लगातार जारी है. झुहाई एयर शो-2024 में चीन कई अचूक विपन से दुनिया को रूबरू कराने वाला है. यह रिजनल सिक्योरिटी और स्टैबिलिटी के लिए खतरे की घंटी है. वियतनाम, फिलीपींस, मलेशिया समेत भारत के लिए भी यह कतई शुभ समाचार नहीं है. भारत और चीन की सीमाएं हजारों किलोमीटर की हैं. अरुणाचल प्रदेश से लेकर हिमाचल और उत्तराखंड तक दोनों देशों की सीमाएं लगती हैं, ऐसे में चीन की मॉडर्न नेवी और एयरफोर्स खतरे की घंटी है. J-35A स्टील्थ फाइटर जेट एक तरफ जहां राफेल के लिए चुनौती पेश करेगा तो वहीं HQ-19 मिसाइल सिस्टम S-400 को टक्कर दे सकता है. दूसरी तरफ, एयरक्राफ्ट कैरियर और फाइटर जेट प्रोडक्शन के मामले में भी चीन कहीं आगे है.
Tags: China news, India china news hindi, International newsFIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 18:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed