बड़ी खबर: सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट का ऐलान HMT फैक्ट्री बनेगी मिनी सिडकुल

HMT Ranibagh: खंडहर में तब्दील हो रही रानीबाग एचएमटी परिसर के लिए भविष्य की संभावनाओ को तलाशा जा रहा हैं. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा है कि आने वाले दिनों में एचएमटी परिसर को सिडकुल रुद्रपुर और हरिद्वार की तर्ज पर विकसित किया जाएगा.

बड़ी खबर: सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट का ऐलान HMT फैक्ट्री बनेगी मिनी सिडकुल
पवन सिंह कुंवर हल्द्वानी. दुनिया की सबसे बड़ी घड़ी निर्माता कंपनी HMT में 2016 से ताला लटका हुआ है. कभी हजारों कर्मचारी रानी बाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री में काम किया करते थे, लेकिन अचानक से 2016 में एचएमटी फैक्ट्री बंद होने से कर्मचारियों का रोजगार छिन गया. वहीं, अभी भी कुछ कर्मचारी जो एचएमटी फैक्ट्री में काम किया करते थे, वह जर्जर बिल्डिंग में रहने को मजबूर हैं. इसको लेकर News 18 लोकल की टीम ने खंडहर हुई एचएमटी फैक्ट्री की खबर भी दिखाई थी. इसके खबर के बाद खंडहर में तब्दील हो रही रानीबाग एचएमटी परिसर के लिए भविष्य की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने और केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा है कि आने वाले दिनों में एचएमटी परिसर को सिडकुल रुद्रपुर और हरिद्वार की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. इसको लेकर सरकार से बातचीत भी चल रही हैं. सीएम धामी ने बताया कि एचएमटी के शेष भाग को सरकार ने खरीदकर पैसा भी जमा कर दिया है. एचएमटी परिषद में कुल मिनी सिडकुल बनने से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा. सरकार मिनी स्कूल बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और इस प्रस्ताव को आगे रखा गया है. जबकि जल्द ही इसका काम भी सुचारू किया जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Haldwani news, Pushkar Singh DhamiFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 18:20 IST