न्यूज18 India अमृत रत्न सम्मान पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई बने जूरी सदस्य
न्यूज18 India अमृत रत्न सम्मान पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई बने जूरी सदस्य
Amrit Ratna Samman: न्यूज18 India के अमृत रत्न सम्मान की जूरी में पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई सदस्य होंगे. उनके साथ कई अन्य महत्वपूर्ण लोग इस जूरी के सदस्य हैं.
नंबर वन हिंदी न्यूज चैनल न्यूज18 India की ओर से इस साल जल्द ही ‘अमृत रत्न सम्मान’ का आयोजन होने वाला है. इस सम्मान का उद्देश्य उन भारतीयों को सम्मानित करना है जिन्होंने अपने अनोखे कामों से देश को गौरवान्वित किया है. इन भारतीयों ने हमें गर्व करने का मौका दिया है. ऐसे ही लोगों को दुनिया के सामने लाने और उनके कामों से देश को अवगत कराने के लिए यह सम्मान आयोजित किया जा रहा है. न्यूज18 India की कोशिश है कि ‘अमृत रत्न सम्मान’ को एक खास पहचान मिले. इसके जरिए उन लोगों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उपलब्धियों के नए मानदंड स्थापित किए हैं.
पुरस्कृत होने वाले व्यक्ति का चुनाव एक प्रतिष्ठित जूरी के जरिए किया जाता है. जूरी में अलग-अलग क्षेत्रों के बहुत सम्मानित लोग शामिल किए गए हैं. इस बार जूरी में भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और राज्यसभा सांसद रंजन गोगोई के अलावा, जी-20 शेरपा और नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत, पूर्व एथलीट और राज्यसभा सांसद पी.टी. उषा, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) के.जे.एस. ढिल्लों और दल्ली एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया शामिल हैं.
पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई का जन्म 18 नवंबर 1954 को हुआ. वह असम के पूर्व मुख्यमंत्री केशव चंद्र गोगोई के पुत्र हैं. उन्होंने अपनी वकालत की शुरुआत गुवाहाटी हाईकोर्ट से की थी. साल 2001 में वह गुवाहाटी हाईकोर्ट में स्थायी जज नियुक्त हुए. 3 अक्टूबर 2018 को देश के 46वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में उन्हें नियुक्त किया गया. 17 नवंबर 2019 तक उनका कार्यकाल रहा. वह भारत के पूर्वोत्तर राज्य के पहले जस्टिस हैं जो इस शीर्ष पद तक पहुंचे. मालूम हो कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के नेतृत्व वाली 5 सदस्यीय पीठ ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया था. उन्होंने 9 मार्च 2020 को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली.
Tags: Amrit Ratna Honour, Justice Ranjan GogoiFIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 14:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed