इतनी देर में मैगी नहीं बनती! 6 साल की बच्ची ने उतनी देर में वर्ल्ड रिकॉर्ड
Tamil Nadu: छह साल की मटिल्डा केत्सयाला ने अविश्वसनीय याददाश्त से 118 तत्वों की आवर्त सारणी मात्र 2 मिनट 11 सेकंड में याद कर विश्व रिकॉर्ड बनाया. तंजावुर की यह बच्ची पहले भी कई रिकॉर्ड बना चुकी है और असाधारण प्रतिभा की धनी है.
