Opinion: मोदी सरकार सिर्फ विकसित भारत नहीं स्‍वस्थ भारत की ओर भी बढ़ रही है

मोदी सरकार का लक्ष्‍य आने वाले समय में 100 करोड़ लोगों को आयुष्‍मान भारत योजना बीमा कवर प्रदान करना है. यह बताता है कि सरकार ने हेल्‍दी इंडिया के लक्ष्‍य को पूरा करने के लिए स्‍वास्‍थ्‍य के मुद्दे को अपने प्रमुख एजेंडे में शामिल किया है.

Opinion: मोदी सरकार सिर्फ विकसित भारत नहीं स्‍वस्थ भारत की ओर भी बढ़ रही है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही विकसित भारत के लिए 2047 का लक्ष्‍य रखा है, लेकिन इसके साथ-साथ मोदी सरकार स्‍वस्‍थ भारत की ओर तेजी से बढ़ रही है. बजट से लेकर केंद्र सरकार के एजेंडा में स्‍वास्‍थ्‍य आज एक महत्‍वपूर्ण मुद्दा बन गया है, यही वजह है कि देश के 100 करोड़ लोगों को मुफ्त बीमा योजना जैसे लक्ष्‍य पर सरकार आगे बढ़ रही है. यह संख्‍या कई देशों की जनसंख्‍या के बराबर है. हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत बीमा कवर को दोगुना कर 10 लाख रुपये और महिलाओं के लिए 15 लाख रुपये तक करने का प्रस्ताव दिया है. यह प्रस्ताव सामाजिक क्षेत्र पर सचिवों के समूह (GoS) द्वारा तैयार किया गया है और इसे अगले पांच वर्षों के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल किया गया है. ये भी पढ़ें  बुखार के साथ शरीर पर दाने, तो हो गया मन्कीपॉक्स? AIIMS के डॉक्टर ने दिया हैरान करने वाला जवाब निजी बिस्‍तरों की संख्‍या भी बढ़ाने की योजना केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की योजना निजी अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या भी बढ़ाने की है. ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग इस बीमा कवर से निजी अस्‍पतालों में बेहतर और जल्‍दी इलाज ले सकें. वर्तमान में, आयुष्मान भारत, यानी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लगभग 7.22 लाख निजी अस्पताल के बिस्तर हैं. इसे 2026-27 तक बढ़ाकर 9.32 लाख और 2028-29 तक 11.12 लाख करने का प्रस्ताव रखा गया है. 5 लाख से 10 लाख बढ़ाने का प्रस्‍ताव आयुष्मान भारत योजना, जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के नाम से भी जाना जाता है. वर्तमान में 5 लाख रुपये प्रति परिवार का वार्षिक बीमा कवर प्रदान करती है. यह योजना देश के लगभग 55 करोड़ लोगों को कवर करती है, जो कि कुल आबादी का का 40 फीसदी है. नए प्रस्ताव के अनुसार, बीमा कवर को 10 लाख रुपये प्रति परिवार तक बढ़ाया जाएगा, और विशेष बीमारियों के मामले में महिलाओं के लिए यह कवर 15 लाख रुपये तक किया जा सकता है. इसके साथ ही, लाभार्थियों की संख्या को 55 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़ करने का लक्ष्य रखा गया है. वित्‍त मंत्रालय को भेजी जाएंगी सिफारिशें इंडियन एक्‍सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह प्रस्ताव नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल की अध्यक्षता में गठित समिति की सिफारिशों पर आधारित है. समिति की रिपोर्ट के आधार पर ही इस प्रस्ताव को औपचारिक रूप दिया जाएगा और वित्त मंत्रालय और कैबिनेट से मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. सीनियर सिटिजन के लिए मोदी सरकार की चिंता देश के सीनियर सिटिजन और सुपर सीनियर सिटिजन के लिए मोदी सरकार की चिंता काफी कुछ कहती है. भाजपा आयुष्‍मान भारत योजना को एनडीए सरकार की सफलताओं में से एक मानती है और इस साल लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी के घोषणापत्र में 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को इसका कवरेज बढ़ाने का वादा किया है. सचिवों के विभिन्न समूहों को भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ से लक्ष्यों को मैप करने और इन्हें चुनावी समयसीमा में शामिल करने का काम सौंपा गया है. इस साल की शुरुआत में, आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन का मूल्यांकन करने और धोखाधड़ी को कम करने के लिए एक पैनल का गठन किया गया था. उम्मीद है कि यह पैनल एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा. ये भी पढ़ें  छोटे-छोटे बच्‍चों की हार्ट अटैक से क्‍यों हो रही मौत, क्‍या स्‍कूल है वजह? डॉ. ने बताई सच्‍चाई Tags: Ayushman Bharat scheme, Narendra modi, PM Modi, Pm modi newsFIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 18:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed