जुलाई में मिलीं 20 लाख नौकरियां 25 साल से कम उम्र वालों को सबसे ज्यादा जॉब
जुलाई में मिलीं 20 लाख नौकरियां 25 साल से कम उम्र वालों को सबसे ज्यादा जॉब
Job Opportunity : नौकरियों की तलाश में घूम रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. देश में जॉब पैदा होने का सिलसिला तेजी से बढ़ रहा है. श्रम मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि जुलाई महीने में उसके साथ करीब 20 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया.
नई दिल्ली. रोजगार के मोर्चे पर राहत देने वाली खबर है. श्रम मंत्रालय ने सोमवार को आंकड़े जारी कर बताया कि पिछले जुलाई महीने में देश में करीब 20 लाख नए रोजगार मिले. इसमें सबसे ज्यादा संख्या 25 साल से कम उम्र वाले युवाओं की है. जाहिर है कि देश में युवाओं में रोजगार का आंकड़ा सुधर रहा है.
कर्मचारियों के पेंशन फंड का प्रबंधन करने वाली संस्था कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ)
ने सोमवार को आंकड़े जारी कर बताया कि इस साल जुलाई में उसके साथ 19.94 लाख सदस्य जुड़े हैं. केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 10.52 लाख नए या पहली बार काम करने वाले लोग कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़े हैं. मंत्री ने कहा कि इस वर्ष जुलाई में 19.94 लाख नए सदस्य हैं.
ये भी पढ़ें – Ghaziabad Station News: यूपी के तीन शहरों के लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए नहीं जाना होगा दिल्ली, यहां से मिलेगी
25 साल से कम उम्र के 8.77 लाख
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जुलाई में ईपीएफओ से जुड़े कुल सदस्यों में 8.77 लाख सदस्य 18-25 वर्ष आयु वर्ग के हैं. 18-25 वर्ष की आयु के लगभग 6.25 लाख लोग पहली बार काम कर रहे हैं या नए सदस्य हैं. करीब 59.4 प्रतिशत नए सदस्य 18-25 वर्ष आयु वर्ग के हैं. उन्होंने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि युवाओं के रोजगार में वृद्धि हुई है.
महिलाओं की संख्या 25 फीसदी
मंत्री ने बताया कि जुलाई में ईपीएफओ से 4.41 लाख महिला सदस्य जुड़ीं, जिनमें 3.05 लाख नई सदस्य शामिल हैं. इस तरह देखा जाए तो महिला रोजगार में भी वृद्धि हुई है. यह संख्या कुल सदस्यों की करीब 25 फीसदी ठहरती है. श्रम व रोजगार मंत्रालय के नेट पे-रोल डाटा के अनुसार, जुलाई महीने में 20 लाख रजिट्रेशन हुआ इसमें से 10 लाख 52 हज़ार नई ज्वाइनिंग है.
किस सेक्टर में सबसे ज्यादा नौकरी
मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े बताते हैं कि बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन में 1 लाख से ज़्यादा लोगों को जॉब मिली है तो इलेक्ट्रिकल मेकेनिकल इंजीनियरिंग में 96 हज़ार 476 जॉब मिली. इसके अलावा सेमी कंडक्टर सेक्टर में लोगों को जॉब और लोन मिल रहा है. वित्तवर्ष 2018-19 में जहां 61 लाख 12 हज़ार लोग ईपीएफओ से जुड़े तो 2023-24 में 1 करोड़ 31 लाख लोग शामिल हुए. इसका मतलब है कि महज 5 साल के भीतर यह आंकड़ा दोगुने से भी अधिक हो गया.
Tags: Epfo, EPFO account, Job opportunityFIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 14:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed