40 बच्चों की जिम्मेदारी 104km रोज का सफर! सोलापुर की इस महिला ने पेश की मिसाल

Inspiring story: सोलापुर की उज्ज्वला यादव ने पारंपरिक धारणाओं को तोड़ते हुए छह वर्षों से स्कूल वैन चलाकर आत्मनिर्भरता की मिसाल कायम की है. परिवार के सहयोग से वे हर महीने 40,000 रुपये कमाती हैं और 40 बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने का कार्य कर रही हैं.

40 बच्चों की जिम्मेदारी 104km रोज का सफर! सोलापुर की इस महिला ने पेश की मिसाल