परंपरा तोड़ दी! शादी की लिस्ट से लेकर हर निर्णय महिलाओं ने लिया हो रही तारीफ
Kolhapur News: कोल्हापुर के चिपरी गांव में निखिल पाटिल और प्रीतल चौगुले की शादी की सूचियां महिलाओं ने तैयार कीं. शर्वरी पाटिल की संकल्पना से इस क्रांतिकारी कदम ने समाज में नया आदर्श प्रस्तुत किया है.
